हरियाणा

पशु डेयरी व मीट की दुकानों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग

शहर की अनेक समस्याओं व उनके समाधान की मांग को लेकर फाउंडेशन ने लिखा डीसी, सांसद व मुख्यमंत्री को पत्र

शहर की अनेक समस्याओं व उनके समाधान की मांग को लेकर फाउंडेशन ने लिखा डीसी, सांसद व मुख्यमंत्री को पत्र
भिवानी, (ब्यूरो): शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जीवन ज्योति फाउंडेशन, भिवानी ने उपायुक्त, सांसद व मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में फांडेशन के अध्यक्ष सोमवीर शर्मा ने लिखा है कि शहर की सब्जी मंडी के रोहतक रोड पर दो छोटे-छोटे गेट अवैध रूप से बनाए गए हैं। सब्जी मंडी में गांव व आसपास के क्षेत्र से खरीदारी के लिए आने वाले लोग यहां पर अपने दुपहिया व बड़े वाहन खड़ा कर देते हैं,जिससे रोहतक रोड पर सुबह व सायं के समय जाम सी स्थिति बन जाती है। जबकि यह व्यस्तम रोड है। स्कूली बच्चों व कामकाजी लोगों के वाहन भी यहां जाम में फंस जाते हैं। इसलिए पुलिस चौकी के साथ लगते व इससे अगले दोनों छोटे गेट को बंद कर रोहतक रोड के मुख्य गेट में जहां पर पार्किंग की व्यवस्था भी है, वहां पर वाहन खड़े करवाएं जाएं। इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहे जहां पर रोडवेज व निजी बसें सवारियां उठाती हैं, वहां पर बस लेन बनाई जाए ताकि निर्धारित स्थान लेन में ही बस रूकें और सवारियां तथा कालेज के छात्र-छात्राएं आराम से बस में उतर चढ़ सकें। प्राय: देखने में आता है कि बस चालक निर्धारित स्थान न होने के कारण बस आगे पीछे रोक देते हैं। इससे दो-तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें छात्रों की मौत हो चुकी है। इसलिए बस लेन की मार्किंग की जाए। लेन में ही बस रोकने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा शहर में आटो चालकों के लिए भी एक बाई तरफ की लेन में चलने की अनुमति दी जाए। अक्सर देखने में आ रहा है कि शहर में आटो व रिक्शा की संख्या ज्यादा होने के कारण इनसे जाम सा लगा रहता है। इसके अलावा शहर में इमारतों व मकानों की छतों के ऊपर लगाए गए विज्ञापन बोर्डों को हटाया जाए। छतों के टॉप पर विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए सरकार कोई अनुमति नहीं देती है। रूफटॉप पर विज्ञापन के बोर्ड की अनुमति नहीं दी जाती है। दुकानदार अपनी दुकान अथवा प्रतिष्ठान पर सिर्फ अपने फ्रंट पर दो प्रतिशत हिस्से पर ही बिना अनुमति के बोर्ड लगा सकता है। शहर के पंचायत पाकेट में हूडा के एससीओ में अवैध कब्जों की भरमार है। एससीओ संचालकों ने अवैध रूप से बरामदों को कवर किया हुआ है। इसके अलावा फुटपाथ पर जनरेटर सैट रखे हुए हैं। साथ ही शहर की फुटपाथों को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा ताकि राहगीर इन फुटपाथों पर पैदल चल सके। इसके अलावा हांसी गेट पर अरोड़ा नर्सिंग होम के साथ एक कबाड़ी ने फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जोकि पिछले 40 साल से है। आज तक न तो नगर परिषद और न ही जिला प्रशासन इस कबाड़ी का कब्जा हटवा सका। शहर में अनेक स्थानों पर डंपिंग स्पॉट बने हुए हैं। यहां पर कई अस्पताल संचालकों द्वारा मेडिकल वेस्ट भी डाला जा रहा है। उन पर सारा दिन आवारा पशु मुहं मारते हैं। इन डंपिंग स्पॉट को बंद करवाया जाए और जो भी व्यक्ति या दुकानदार यहां कूड़ा डाले उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। शहर में चल रही पशु डेयरियों व मीट की दुकानों को बंद करवाकर उन्हें शहर से बाहर शिफ्ट करवाया जाए। पशु डेयरी संचालक पशुओं का गोबर सीवरेज में डाल देते हैं,जिससे सीवरेज जाम हो जाता है। इसके अलावा मीट की दुकानों को भी शहर से बाहर शिफ्ट करवाया जाए।

Related Articles

Back to top button