एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

Reasi आतंकवादी हमले में मारे गए मृतकों के परिवारों के लिए मदद राशि का ऐलान

जो लोग मारे गए हैं उनके परिवारों को 10-10 लाख की राहत राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि दी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में गत दिवस यात्री बस पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए सरकार द्वारा राहत राशि का ऐलान कर दिया गया है। सरकार ने ऐलान किया है कि इस आतंकवादी हमले में जो लोग मारे गए हैं उनके परिवारों को 10-10 लाख की राहत राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Reasi में आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख, Tweet कर कही ये बात

गौरतलब है कि 9 जून रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों द्वारा श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया गया था। जिसके बाद बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हमले में एक बच्चे समेत 9 लोगों की मृत्यु हुई है व 33 लोग घायल हुए हैं। हमले के बाद स्थानीय लोगों में रोष पाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि हजारों-लाखों की संख्या में यात्री यहां आते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां आने वाले यात्रियों व रहने वाले स्थानीय लोगो की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।

Related Articles

Back to top button