Games

रिंकू सिंह पर जानवर ने किया हमला, हाथ घायल और 1 किलो वजन कम

रिंकू सिंह फिलहाल टीम इंडिया के साथ UAE में हैं, जहां एशिया कप का आयोजन चल रहा है. एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच मेजबान UAE से है. इस मुकाबले से पहले रिंकू सिंह के बारे में पता चला कि उनके हाथ का मांस एक जानवर खा गया था. इतना ही नहीं उसके चलते वजन में भी एक किलो की कमी देखी गई. इन दोनों ही बातों का खुलासा रिंकू सिंह ने खुद से किया है. रिंकू सिंह भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं और टीम में मैच विनर की भूमिका रखते हैं. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने एशिया कप की उड़ान भरने से पहले खेले यूपी T20 लीग में अपने दमखम का ट्रेलर भी खूब दिखाया था.

एशिया कप से पहले जानें रिंकू सिंह का ये सच

रिंकू सिंह ने एशिया कप के लिए UAE रवाना होने से पहले राज शमानी के साथ पॉडकास्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातें बताई थीं. रिंकू सिंह का वो इंटरव्यू एशिया कप में भारतीय टीम के अभियान के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले जारी हुई, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उनके बाएं हाथ का वजन उनके दाएं हाथ के 1 किलो कम है. रिंकू सिंह ने पॉडकास्ट में ऐसा होने के पीछे की पूरी कहानी बताई.

बंदर ने रिंकू सिंह के बाएं हाथ से निकाला मांस

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने बताया कि बचपन में बारिश के दौरान अपने भाई के साथ वो खेतों की ओर जा रहे थे. तभी एक बंदर ने आकर उनके बाएं हाथ को मुंह से जोर से दबोच लिया. रिंकू सिंह ने उस वक्त वहां उन्हें बचाने वाला भी कोई नहीं था. उनके भाई ने पत्थर मारकर बंदर को भगाने की कोशिश की. मगर वो हटने को तैयार नहीं था. और, जब बंदर ने उन्हें छोड़ा तो उनके हाथ का ढेर सारा मांस उनके हाथ से निकल चुका था. हालत ऐसी थी कि उनकी हड्डी दिख रही थी. रिंकू सिंह ने बताया कि खून इतना बह रहा था कि मैं बचूंगा भी या नहीं, ये सोचकर सबको चिंता होने लगी.

NCA में कराया हाथ का वजन, दूसरे हाथ से 1 किलो कम

भारतीय क्रिकेटर ने पॉडकास्ट में आगे बताया कि हाल ही में उनके हाथों का NCA में DEXA स्कैन हुआ था, जिसमें पता चला कि उनके दोनों हाथों के वजन में एक किलो का फर्क है. मतलब जिस बाएं हाथ में बंदर ने खतरनाक तरीके से काटा था, उसका वजन दाएं हाथ से 1 किलो कम है.

कम हाथ वाले वजन से ये होती है परेशानी

एक हाथ का वजन कम और दूसरे का ज्यादा होने से किसी तरह की कोई दिक्कत भी होती है? इस सवाल के जवाब में रिंकू सिंह ने पॉडकास्ट में बताया कि हां बिल्कुल ऐसा है. रिंकू के मुताबिक वो बाएं हाथ से उतना वजन नहीं उठा पाते, जितनी अपने दाएं हाथ से उठा लेते हैं.

Related Articles

Back to top button