हरियाणा

Anil Vij का बड़ा बयान, बोले- राव इंद्रजीत अगर डिनर में मुझे बुलाते तो मैं भी जाता…

चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की ओर से अगर डिनर के लिए मुझे बुलाया गया होता, तो मैं भी शामिल होता। दरअसल गत दिनों केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा आयोजित रात्रिभोज के राजनीतिक निहितार्थ पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि यदि कुछ लोग आपसी सामंजस्य के तहत साथ भोज करते हैं, तो इसका राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा अपने क्षेत्र के लोगों या सहयोगियों के साथ भोजन करना सामान्य सामाजिक प्रक्रिया है और इसका कोई राजनीतिक तात्पर्य निकालना है। साथ ही, उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री राज्य सरकार में मंत्री हैं, ऐसे में भोज में विधायकों की उपस्थिति कोई असामान्य बात नहीं है।

वहीं, तीन विभागों में तबादले पर रोक को लेकर विज ने कहा कि राज्य सरकार ने तबादला नीति में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया है कि जिन विभागों में 50 से अधिक पदों का काडर है, उनमें स्थानांतरण केवल ऑनलाइन तबादला नीति के अंतर्गत ही किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कि जब तक उनके संबंधित विभागों में ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होती, तब तक कोई भी स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में अपने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button