हरियाणा

अनिल झांवरी बने एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफीसर के कार्यकारी राज्य प्रधान

भिवानी, (ब्यूरो): एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफीसर ऑफ हरियाणा कि राज्य स्तरीय बैठक आज रोहतक के निजी रेस्तरां में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से अनिल झांवरी को एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफीसर का कार्यकारी राज्य प्रधान बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान जगदीप सिंह एवं भूतपूर्व राज्य प्रधान और हरियाणा स्टेट फार्मेसी फार्मेसी काउंसिल के सदस्य अनिल परमार ने की।संगठन के संस्थापक सदस्य रिटायर्ड चीफ फार्मेसी अधिकारी आर एस हुड्डा, पूर्व राज्य महासचिव वीरेंद्र सहारण, एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार कृष्ण जांगड़ा एवं हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल के सदस्य रविंद्र चोपड़ा ने वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने सर्वसम्मति से राज्य प्रधान बनाए जाने के बाद सभी जिला प्रधानों जिला सचिवों एवं समस्त एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भरोसा विश्वास और जिम्मेवारी मुझे दी है उस पर खरा उतरने के लिए सभी को साथ लेकर के पुरजोर कोशिश करूंगा और संगठन की लंबित मांगों को राज्य सरकार से जल्द से जल्द पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी जिलों में अलग-अलग बैठक की जाएगी। इस अवसर पर एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफिसर ऑफ हरियाणा के विभिन्न पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button