हरियाणा

वेतन भुगतान में देरी से नाराज़ HKRN कर्मचारी, काली पट्टी बांधकर किया विरोध

भिवानी। चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगा कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रधान दीपक तंवर ने कहा कि पिछले तीन माह से एचकेआरएन कर्मचारियों को एक रुपया भी नहीं मिला है। जिसके चलते प्रदेश के करीबन 9 हजार कर्मचारी प्रभावित हैं तथा उन परिवारों पर आर्थिक संकट छाया हुआ है। कर्मचारियों के अनुसार ऑनलाइन पोर्टल पर नाम दर्ज नहीं होने की वजह से उनकी सैलरी रुकी हुई है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रधान ने कहा कि चुनाव के समय इन कर्मचारियों ने भाजपा सरकार का समर्थन किया था, लेकिन आज वही सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है।

उन्होंने कहा कि आज नए साल पर हमारे पास बच्चों की स्कूल फीस भरने और घर का राशन लाने तक के पैसे नहीं हैं। हम आर्थिक तंगी के उस दौर से गुजर रहे हैं जहां बुनियादी जरूरतें पूरी करना भी दूभर हो गया है। कर्मचारियों ने याद दिलाया कि जब कोरोना महामारी के दौरान लोग घरों से निकलने में डर रहे थे, तब एचकेआरएन के इन्हीं कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की थी।

कर्मचारियों ने कहा कि यदि 7 जनवरी तक उनके खातों में बकाया वेतन नहीं आता है, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। भिवानी से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन पूरे हरियाणा में एक बड़े जन-आंदोलन का रूप ले लेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रवीण, कर्मवीर, भगत सिंह, राजकुमार, मुकेश, निशा, राखी, सरिता, सोनिया, पूनम मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button