Games

बांग्लादेश में गुस्साए मोहम्मद नबी, बोले- मुस्तफिजुर रहमान से मेरा कोई लेना-देना नहीं

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद नबी इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वो फिलहाल चर्चा में थे अपने 19 साल के बेटे हसन ईसाखिल के साथ बल्लेबाजी को लेकर. साथ में खेलने वाली बाप-बेटे की ये क्रिकेट इतिहास की पहली जोड़ी है. नबी और उनके बेटे हसन दोनों ही BPL में नोआखाली एक्सप्रेस टीम का हिस्सा हैं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद मोहम्मद नबी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो वो मुस्तफिजुर रहमान को लेकर पूछे एक सवाल पर भड़क उठे. उनका गुस्सा कैमरे में कैद हो गया.

बांग्लादेश में क्यों गुस्साए मोहम्मद नबी?

मोहम्मद नबी से मुस्तफिजुर रहमान को लेकर उनके IPL से निकाले जाने के BCCI के फैसले पर सवाल हुआ? उनसे पूछा गया कि क्या मुस्तफिजुर रहमान के साथ जो हुआ वो ठीक है? पत्रकार से इतना सुनते ही मोहम्मद नबी तमतमा उठे और दो टूक जवाब दिया. उन्होंने भड़कते हुए कहा कि इस सवाल का मेरे से क्या लेना देना? मेरा मुस्तफिर रहमान से क्या लेना? ये सवाल मुझसे संबंधित है ही नहीं तो मैं इसका जवाब क्यों दूं?

क्या है मुस्तफिजुर रहमान को लेकर विवाद?

मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या के विरोध में BCCI ने IPL से बाहर करने का फैसला किया. BCCI के इस एक्शन के बाद BCB ने भारत में T20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले ना खेलने की ICC के सामने गुहार लगाई, जिसे ठुकरा दिया गया है. बांग्लादेश चाहता था कि उसके मुकाबलों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए जो कि टूर्नामेंट का दूसरा मेजबान है. लेकिन, ICC ने कहा कि उसे अपने मुकाबले तय शेड्यूल से ही खेलने होंगे.

वैसे क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के वेन्यू बदलेंगे मगर वो श्रीलंका शिफ्ट नहीं होंगे. उन्हें कोलकाता और मुंबई से हटाकर चेन्नई और तिरुवनंतपुरम शिफ्ट किया जा सकता है.

मोहम्मद नबी ने बेटे संग बनाया रिकॉर्ड

11 जनवरी को ढाका कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बेटे संग बल्लेबाजी कर मोहम्मद नबी चर्चा में आए थे. उस मैच में अपनी 17 रन की पारी के दौरान नबी ने अपने बेटे हसन के साथ चौथे विकेट लिए 53 रन की साझेदारी की थी, जो कि T20 में इस विकेट के लिए नोआखाली एक्सप्रेस की तरफ से हुई अब तक सबसे बड़ी पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड है.

मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे मोहम्मद नबी के बेटे हसन ईसाखिल ने 60 गेंदों का सामना कर 92 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. T20 में नोआखाली एक्सप्रेस के किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से निकली वो सबसे बड़ी पारी रही.

Related Articles

Back to top button