हरियाणा

वरिष्ठ नागरिकों को बस किराये में छूट नहीं देने पर फूटा गुस्सा, निजी संचालकों के खिलाफ प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

भिवानी। निजी बस संचालकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किराए में निर्धारित छूट न देकर पूरा किराया वसूलने और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने उपायुक्त एवं आरटीओ की मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मोर्चा ने आरोप लगाया कि सरकारी आदेशों को दरकिनार कर वरिष्ठ नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने बताया कि निजी बस संचालक सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी गई किराया छूट समाप्त होने का हवाला देकर न केवल पूरा किराया वसूल रहे हैं बल्कि इस दौरान अपमानजनक व अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे वरिष्ठ नागरिकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंच रही है और उन्हें आवश्यक ग्राहक सेवाओं से भी वंचित रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति सरकार के स्पष्ट आदेशों के विपरीत है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि निजी बस संचालकों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए जाएं और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर मोर्चा पदाधिकारी बलबीर सिंह बारवास, ओमप्रकाश जैनावास और सूबे सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button