इन दिनों हार्टअटैक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गाजिबाद से भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जहां नमाज अदा करते वक्त एक बुजर्ग को अचानक से हार्ट अटैक आया और उनकी देखते ही देखते मौत हो गई. घटना गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके की है. यहां नमाज अदा कर रहे एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
मृतक का नाम हाजी हनीफ (80) बताया जा रहा है, जोकि आर्मी से रिटायर्ड थे. हाजी हनीफ आदर्श कॉलोनी में रह रहे थे और नजदीकी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए हुए थे तभी नमाज पढ़ते समय अचानक पीछे की ओर गिर गए. उन्हें गिरता देख मस्जिद में मौजूद कई लोग वहां दौड़कर पहुंचे. फौरन बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल पहुंचा गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
हालांकि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. लेकिन कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक से ही बुजुर्ग की मौत हुई है. इस तरह अचानक बुजुर्ग की मौत इलाके में चर्चा की वजह बन गई. यह पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.
वर्कआउट करते आया हार्ट अटैक
बता दें, वाराणसी से भी हार्ट अटैक की कुछ ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां चेतगंज इलाके में एक जिम में वर्कआउट कर रहे 32 साल के युवक को पहले सिर दर्द हुआ. फिर वो बेंच पर बैठ गया, जिसके बाद अचानक नीचे गिर गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बॉडी बिल्डिंग करते थे दीपक
पियरी इलाके के रहने वाले 32 वर्षीय दीपक गुप्ता बॉडी बिल्डिंग किया करते थे. रोजाना की तरह वह शहर के सिद्धगिरी बाग इलाके में स्थित एक जिम में सुबह एक्सरसाइज करने पहुंचे. एक्सरसाइज के दौरान अचानक उनके सिर में दर्द हुआ. इसलिए वो पास में ही एक बेंच पर बैठ गए. थोड़ी देर तक उन्होंने अपना सिर पकड़े रखा. फिर बेसुध होकर वह जमीन पर गिर गए. आसपास के लोगों ने जब दीपक को जमीन पर पड़ा देखा तो वे दौड़कर उनके पास पहुंचे. उन्होंने तुरंत दीपक को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.