मनोरंजन

अमिताभ मेरे हैं, मेरे थे और मेरे ही रहेंगे…जया बच्चन की बात सुन जब रेखा ने उठाया ये बड़ा कदम

अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच क्या रिश्ता था, इस बात के गवाह इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े लोग हैं. हालांकि कोई इनके रिश्ते पर खुलकर बात नहीं करता है. लेकिन ये बात तो किसी से भी नहीं छिपी है कि अमिताभ और रेखा के बीच काफी नजदीकियां थीं. शादीशुदा अमिताभ का नाम जब रेखा से जुड़ा तो उनके घर में तनाव का माहौल रहने लगा था. रेखा को अक्सर महानायक के लिए अपने प्यार को स्वीकार करते हुए देखा गया है. वहीं खुद बिग बी कभी इस मामले पर बात नहीं करते हैं. जब अमिताभ का झुकाव रेखा की ओर बढ़ने लगा था, तब जया ने अपने पति को वापस हासिल करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया था.

सालों पहले जया बच्चन ने रेखा को अपने घर लंच के लिए इनवाइट किया था. उस दौरान जया ने रेखा से कुछ ऐसा कहा कि उन्होंने अमिताभ संग अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे. रेखा का दिल पूरी तरह से टूट गया था और उन्होंने अमिताभ की तरफ भी मुड़कर नहीं देखा. एक बार मेरी सहेली पॉडकास्ट में वेटरन राइटर हनीफ जावेरी ने जया-अमिताभ और रेखा के उलझे रिश्तों को लेकर खुलकर बात की थी.

दोनों के बीच प्यार ही था- हनीफ जावेरी

हनीफ जावेरी के मुताबिक फिल्म अंजाने की शूटिंग के दौरान ही अमिताभ और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थीं. दोनों बेहद करीब आ गए थे. हनीफ जावेरी ने बताया कि वो दोनों काफी करीब आ चुके थे और मुझे नहीं पता था कि दोनों को प्यार हो चुका था, लेकिन वो 100% प्यार ही था. एक पुराना किस्सा सुनाते हुए दिग्गज राइटर ने बताया कि फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन का बड़ा एक्सीडेंट हो गया था और वो काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी थे.

जया ने निभाया पत्नी होने का फर्ज

अमिताभ के बुरे दौर में पत्नी जया ने अपना हर फर्ज निभाया. जया अस्पताल में ही रहा करती थीं और अमिताभ की सेवा करती थीं. जब बिग बी को होश आया तो उन्हें लोगों से पता चला कि कैसे जया उनके पास मौजूद रहीं और उनका ध्यान रखा. जया का समर्पण देख अमिताभ ने फैसला किया कि अब वो अपनी पत्नी और परिवार पर ध्यान देंगे. उसके बाद उन्होंने खुद को बदलना शुरू कर दिया.

जया की बात सुन रेखा ने उठाया ये कदम

हनीफ ने अपनी बात पूरा करते हुए आगे बताया कि अपने पति को वापस हासिल करने के लिए जया ने रेखा के लिए लंच का इंतजाम किया. उन्होंने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया. जया ने रेखा के साथ खाने पर ढेर सारी बातें की और उनके साथ अच्छा समय गुजारा. लेकिन जब रेखा अपने घर लौटने को हुईं तो जया ने उनसे कहा- अमिताभ मेरे हैं, वो मेरे थे और मेरे ही रहेंगे. जया की इन बातों ने रेखा को झंकझोर दिया. उन्हें समझ आ गया था कि वो अमिताभ को हासिल नहीं कर पाएंगी और फिर उन्होंने अपने कमद पीछे खींच लिए.

Related Articles

Back to top button