अमिताभ बच्चन ने अनिल कपूर को दी खास सलाह: ‘कभी भी ये गलती मत करना…’

अनिल कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. 70 के दशक के अंत से लेकर अब तक वो फिल्मी दुनिया में लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने साढ़े चार दशक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. उम्र के सात दशक पूरे करने की कगार पर खड़े अनिल कपूर ने कभी भी अपने काम से ब्रेक नहीं लिया है. इसके पीछे की वजह ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन हैं.
सालों पहले अमिताभ बच्चन ने अपने जूनियर अनिल कपूर को एक ऐसी सलाह दी थी, जिसे आज तक अनिल फॉलो करते हुए आ रहे हैं. इसका खुलासा भी खुद अनिल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वो विदेश में बिग बी से मिले थे, तब उनसे बिग बी ने कुछ ऐसा कहा था जो हमेशा के लिए उनके दिल में बस गया.
अमिताभ बच्चन के मुरीद हैं अनिल
एक बार अनिल कपूर ने एक टीवी शो में अमिताभ बच्चन को लेकर खास बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि वो हमेशा से अमिताभ बच्चन जैसी दिग्गज शख्सियत से मोटिवेशन लेते रहे हैं. उन्होंने कहा था, ”मैं हमेशा अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, नसीरुद्दीन शाह और कमल हासन से प्रेरणा लेता हूं, जो महान कलाकार हैं.”
अमिताभ ने दी थी अनिल को ये सलाह
अनिल ने आगे कहा था, ”अमित जी ने फिल्म ‘खुदा गवाह’ (1992) के बाद पांच साल का ब्रेक लिया था. वो नॉर्मल लाइफ जीने के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे. मैं वहां ‘मेहरबान’ की शूटिंग के लिए गया था. मैं उनसे मिला और उन्हें बताया कि मैं 25 साल तक फिल्मों में काम करने के बाद थक गया हूं और ब्रेक चाहता हूं. अमित जी ने मुझसे कहा था कि जीवन में कभी भी ऐसी गलती मत करना. कभी भी ब्रेक मत लेना.” अनिल ने आगे कहा था, ”मैंने अपने 38 साल के लंबे करियर में कभी भी ब्रेक नहीं लिया.”
अनिल-अमिताभ का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. वहीं अनिल कपूर को पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘वॉर 2’ में देखा गया था. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘किंग और ‘अल्फा’ शामिल हैं.




