बिहार

छठ पूजा के पहले दिन बिहार के मंत्री के घर पहुंचे अमित शाह, नितिन नवीन ने जताया आभार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को चार दिवसीय छठ पूजा समारोह के पहले दिन बिहार के मंत्री नितिन नवीन के सरकारी आवास पर पहुंचे. जिसके बाद एक्स पर एक पोस्ट में नितिन नवीन ने लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छठ पूजा समारोह के पहले दिन प्रसाद ग्रहण करने मेरे घर आए. छठी मैया के प्रति गृह मंत्री की अगाध श्रद्धा और अटूट आस्था बिहार के लिए गौरव की बात है.

बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में खगड़िया, मुंगेर और बिहारशरीफ में लगातार तीन जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस समेत पूरे महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

मंगलवार को संपन्न होगी छठ पूजा

बता दें कि ‘नहाय खाय’ अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय छठ पूजा समारोह मंगलवार को संपन्न होगा. यह कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाता है. पहले दिन, भक्त गंगा, नदियों या तालाबों में पवित्र स्नान करते हैं. अगले दिन पूरे दिन का उपवास रखा जाता है, जिसका समापन शाम को सूर्य और चंद्रमा की पूजा के साथ होता है.

तीसरे दिन, जिसे ‘पहला अर्घ’ या ‘संध्या अर्घ’ कहा जाता है, भक्त और उनके परिवार सूर्यास्त के समय प्रसाद चढ़ाते हैं. चौथे दिन, भक्त उगते सूर्य की पूजा के साथ इस उत्सव का समापन करते हैं.

विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा बिहार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव यह तय करेगा कि राज्य में जंगलराज वापस आएगा या यह विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा.खगड़िया जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करने को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि हर एक घुसपैठिये का पता लगाया जाएगा, मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जाएगा और उन्हें उनके देशों में वापस भेजा जाएगा.

बिहार में फिर एनडीए की सरकार

गृह मंत्री ने दावा किया कि बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी और कहा कि हमारी सरकार एक-एक घुसपैठिये को चुनकर देश से बाहर करेगी, उनका पता लगाया जाएगा और उन्हें वापस भेजा जाएगा.उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है. यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में लालू-राबड़ी का जंगलराज लौटेगा या फिर एनडीए के आने पर विकसित बिहार पूरे देश में अपनी पहचान बनाएगा.

Related Articles

Back to top button