हरियाणा गवर्मेंट पी. डब्ल्यू डी. मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने मनाया स्थापना दिवस
भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा गवर्नमैंट पी. डब्ल्यू डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन मुख्यालय चरखी दादरी सम्बन्धित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ का 58वां स्थापना दिवस दादरी रोड बूस्टर पर शहरी व फील्ड ब्रांच के कर्मचारियों ने सयुंक्त रूप से मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाया। शहरी ब्रांच के सचिव विजेंद्र परमार फील्ड ब्रांच के कोषाध्यक्ष विजय कुमार ने अपने सम्बोधन में हरियाणा सरकार से लम्बित पड़ी कर्मचारियों की मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील। मुख्य मांगें हरियाणा कौशल रोजगार निगम, टर्म अम्पाईंटी, अन्य सोर्स के तहत लगे कर्मचारियों को नौकरी की जॉब सुरक्षा गारंटी दी जाये व सम्मान काम सम्मान वेतन दिया जाए।टर्म के कर्मचारियों की 23900 वाली फाईल लागू करे,रेगुलर कर्मचारी की प्रमोशन पर एक इंक्रीमेंट अतिरिक्त दिया जाए, कैशलैश मैडिकल को पूर्णतया लागू किया जाये, विभाग में कार्यरत तकनीकी पदों पर 2400 ग्रेड-पे लागू किया जाये,पद परिवर्तन, शिक्षा साईकिल भत्ता बढाया जाए,नई पैंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पैंशन बहाल की जाये,ग्रुप डी की वरिष्ठता सुची,विभाग में कार्यरत सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का साईकिल भत्ता, धुलाई भत्ता सालाना देने की बजाय मासिक रूप में प्रदान किया जाये। मृतक कर्मचारी के वारिश को नौकरी देते समय कम से कम 5 वर्ष व 52 वर्ष की अधिकतम सीमा घटाई जाये। यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार जांगड़ा ने बताया कि बैठक में सुखबीर गुर्जर,विनोद शर्मा, धर्मवीर सेन, रमेश, नरेश सोनी, सुरेंद्र, भारत, प्रदीप, शिवम, रामकरण, संदीप, फील्ड ब्रांच से प्रधान आनंद श्योराण, सचिव सुरेंद्र अत्री, राजवीर कटारिया, कृष्ण, प्रदीप, जितेंद्र, अमित शेरावत, संजय आदि मौजूद थे।




