सैनी कल्याण परिषद द्वारा सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पाल स्थित बल्ड बैंक में सैनी कल्याण परिषद द्वारा ऑप्रेशन सिंदुर के समर्थन में सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यअतिथि सिविल सर्जन डा. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि सैनी कल्याण परिषद जब भी रक्त कोष में रक्त की कमी होती है तो रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। परिषद के रक्त प्रभारी ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि राष्ट्रहित को सर्वोपरी मानते हुए देश की सुरक्षा में जो जवान लगे हैं उनको जब भी रक्त की जरूरत पड़ेगी हम इसके लिए सदा तैयार रहेंगे। वे सुरक्षित होंगे तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं। शिविर के दौरान सीएमओ डा. रघुबीर शांडिल्य, बल्ड बैंक प्रभारी डा. मोनिका सांगवान व दिवानचन्द ने सभी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिषद के प्रधान भुपसिंह सैनी, कोषाध्यक्ष राजकुमार सैनी, महासचिव सुरेन्द्र सैनी, सुरेश सैनी, मा. मनोज सैनी, राधेश्याम सैनी ठेकेदार, आजाद सैनी, एडवोकेट बलवंत सैनी, एडवोकेट दीपक सैनी, एडवोकेट संदीप सैनी, कपिल सैनी, शंकर खरबंदा, रमेश सैनी ढाणा रोड़, यशविन्द्र सिंह, राजकुमार, सुमित दहिया, सुनील सैनी, बंटी सैनी समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।




