World

जिसे कभी आतंकी सूची में रखा था, अब उसी का कर रहा है अमेरिका स्वागत; ट्रंप भी करेंगे मुलाकात

सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को अमेरिका ने पहले आतंकवाद की ब्लैक लिस्ट से निकाला. इसी के बाद अब शनिवार को शरा एक ऐतिहासिक आधिकारिक दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. उनकी यात्रा की जानकारी सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी. शरा सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह सीरियाई राष्ट्रपति की 1946 में देश की स्वतंत्रता के बाद पहली ऐसी आधिकारिक अमेरिका यात्रा है.

दमिश्क के पास US बनाएगा सैन्य अड्डा

अमेरिका दमिश्क के पास एक सैन्य अड्डा स्थापित करने की योजना बना रहा है, ताकि मानवीय सहायता का समन्वय किया जा सके और सीरिया और इजराइल के बीच हो रहे घटनाक्रमों पर नजर रखी जा सके. यह जानकारी सीरिया में एक कूटनीतिक सूत्र ने एएफपी को दी.

मुलाकात के क्या होंगे फायदे

विदेश विभाग के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा कि शरा की सरकार अमेरिकी मांगों को पूरा कर रही है, जिनमें लापता अमेरिकियों का पता लगाने के प्रयासों में सहयोग करना और बचे हुए रासायनिक हथियारों को समाप्त करना शामिल है.

पिगॉट ने कहा, ये कदम सीरियाई नेतृत्व द्वारा बशर अल-असद के प्रस्थान और असद शासन के तहत 50 से ज्यादा सालों के दमन के अंत के बाद दिखाए गए प्रगति को मान्यता देने के लिए उठाए जा रहे हैं.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि अमेरिका की ओर से ब्लैक लिस्ट से नाम हटाए जाने से क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही एक समावेशी, सीरियाई नेतृत्व वाली और सीरियाई स्वामित्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया को भी समर्थन मिलेगा.

संयुक्त राष्ट्र महासभा को किया संबोधित

शरा की वॉशिंगटन यात्रा सितंबर में संयुक्त राष्ट्र के उनके ऐतिहासिक दौरे के बाद हो रही है. यह उनका पहली बार अमेरिकी भूमि पर कदम रखना था — जहां उन्होंने दशकों बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले पहले सीरियाई राष्ट्रपति के रूप में इतिहास रचा. गुरुवार को वॉशिंगटन ने सुरक्षा परिषद में एक मतदान का नेतृत्व किया, जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र के शरा पर लगे प्रतिबंध हटा दिए गए.

पहले अल-कायदा से जुड़े रहे शरा के संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) को हाल ही में जुलाई में वॉशिंगटन ने आतंकवादी संगठनों की सूची से हटा दिया था.

शरा से उम्मीद की जा रही है कि वे सीरिया के लिए वित्तीय सहायता मांगेंगे, जो 13 वर्षों के भीषण गृहयुद्ध के बाद पुनर्निर्माण की भारी चुनौतियों का सामना कर रहा है. अक्टूबर में विश्व बैंक ने सीरिया के पुनर्निर्माण की लागत का संयमित सर्वश्रेष्ठ अनुमान 216 अरब डॉलर बताया था.

Related Articles

Back to top button