प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को रैन बसेरे में मिले आश्रय: उपायुक्त महावीर कौशिक
डीसी ने ठंड से बचाव के लिए झुग्गियों में वितरित किए कंबल

भिवानी (ब्यूरो): डीसी महावीर कौशिक ने कल देर रात्रि अत्यधिक ठंड के चलते शहर में बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई व शौचालय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे रैन बसेरों में हीटर लगवाए और शौचालय में पानी की समुचित व्यवस्था करें। इसके अलावा उन्होंने सरकुलर रोड़ पर स्ट्रीट लाइट तथा सफाई व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। उपायुक्त महावीर कौशिक ने ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे सोने वाले गरीब, जरूरतमंद लोगों एवं बस स्टैंड के पीछे कॉलोनी में, वैश्य कॉलेज आदि क्षेत्र में, स्लम एरिया में रहने वालों को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से कंबल वितरित किए। उन्होंने शहर में नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड कार्यालय में चलाये जा रहे रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर सचिव रेडक्रॉस प्रदीप कुमार, डीटीओ विकास कुमार भी उनके साथ उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी बेसहारा व्यक्ति बिना छत के खुले में न सोए और ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे का सहारा ले। जिला में रैन बसेरा की स्थिति बिल्कुल सही रखी जाए और इसमें आने वाले व्यक्तियों को प्रभावी ढंग से आश्रय दिए जाने के निर्देश दिए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बेघर व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो।