टेक्नोलॉजी

AI का कमाल! Microsoft CEO सत्या नडेला के पसंदीदा हैं Copilot के ये 3 फीचर्स

Microsoft CEO Satya Nadella ने Copilot AI के तीन ऐसे कमाल के फीचर्स के बारे में बताया जो उनके फेवरेट हैं और जिन्हें वह हर दिन काम के दौरान इस्तेमाल करते हैं. X (ट्विटर) पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने तीनों ही फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये फीचर्स उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में काम आते हैं. सत्या नडेला ने इन फीचर्स को इंसानों द्वारा तकनीक के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके में बड़ी प्रगति बताया और इनोवेशन की तुलना टचस्क्रीन के आने जैसे बड़े आविष्कार के साथ की है.

Windows पर वॉयस एक्टिवेटेड Copilot

सत्या नडेला ने Windows Laptop पर वॉयस एक्टिवेटेड Copilot को टच टेक्नोलॉजी के आने के बाद कंप्यूटर के साथ बातचीत का सबसे शानदार तरीका बताया है. उन्होंने इस फीचर को नया माउस बताया है जो आवाज से चलता है. उन्होंने बताया कि ईमेल या डॉक्यूमेंट पर काम करते समय कोपायलट का ये फीचर बहुत ही ज्यादा मदद करता है, क्योंकि आप इससे आसानी से अपने सवाल पूछ सकते हैं. सवाल पूछे जाने के बाद यह जानकारी हासिल करता है और इसका होना वाकई शानदार है.

कमाल का है Mico फीचर

सत्या नडेला का दूसरा फेवरेट फीचर है Mico, ये Copilot के लिए नया कैरेक्टर इंटरफेस है. ये फीचर एआई के साथ बातचीत के तरीके को बदल देता है, उन्होंने इसे Socratic Tutor बताया है क्योंकि ये न केवल जानकारी प्रदान करने में सक्षम है, बल्कि यूजर को वास्तव में सिखाने का भी काम कर सकता है.

नडेला ने उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने और उनकी बेटी ने मिस्र की पौराणिक कथाओं को समझने के लिए माइको का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसने हमें वह सिखाया जो हम चाहते थे, न कि केवल जानकारी दी और यह वाकई अद्भुत है.

Copilot की क्षमता आई पसंद

सत्या नडेला ने बताया कि Copilot की प्लानिंग, लर्निंग और कॉर्डिनेटिंग क्षमता उन्हें काफी पसंद है. उन्होंने बताया कि कोपायलट की क्षमता मुश्किल काम को संभालने में मदद करती है. ये तीनों ही फीचर्स उनके रोजमर्रा के काम का हिस्सा बन गए हैं.

Related Articles

Back to top button