लिटल हार्टस के अमन व चारू बने सी.ए. व अन्य ने इन्टर व फाऊंडेशन में लहराया परचम

भिवानी,(ब्यूरो): लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थी चारू गर्ग पुत्री पंकज गर्ग व अमन बिन्दल पुत्र राजेश बिन्दल ने चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इण्डिया द्वारा मई 2025 में आयोजित सी.ए. फाईनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सी.ए. बनने के सपने को साकार करते हुए अपने माता-पिता, विद्यालय व भिवानी का नाम रोशन किया जिस पर इन विद्यार्थियों के माता-पिता व अध्यापकगण उन पर गर्व महसुस करते हुए बहुत खुशी का अनुभव कर रहे है व पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल छाया हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ये विद्यार्थी स्कूल के समय से ही अपनी कक्षा में अग्रणी रहे हैं व हर प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते हुए विद्यालय के होनहार व प्रतिभावान छात्र रहे है। इन छात्रों ने पूरी मेहनत व लगन से परिश्रम करते हुए अपने अथक प्रयास से सी. ए. फाईनल की परीक्षा उतीर्ण की है जिसके लिए विद्यालय को इन पर गर्व है। इन दोनों के अलावा पियुश कुमार, जिया बंसल, लक्षिता, संयम सकसेरिया, साक्षी सकसेरिया व पायल ने अपनी अदभुद प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सी. ए. इन्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की व संयम सकसेरिया का इन्टर्नशिप के लिए चयन सी.ए. की बहुत बड़ी फर्म ई.वाई. में हुआ व वंशिका गर्ग ने सी. ए. फाऊंडेशन की परीक्षा उतीर्ण करके अपने माता-पिता, विद्यालय व भिवानी का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रबंधक सतीश गोयल, रविन्द्र कुमार, निदेशिका एश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानन्द सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल, मेघा जैन व सी.ए. साक्षी गोयल ने इन सभी विद्यार्थियों के माता-पिता व अध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य दीपक जोशी, उप-प्राचार्य मनमोहन चावला व सुदेश तुलस्यान, वाणिज्य संकाय के बजरंग सर, मिनाक्षी मैडम, नितु मैडम, नलिनि मैडम, सोनम मैडम सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।