शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना भी जरूरी: विधायक सर्राफ
महावीर जैन स्कूल में प्ले रूम का उदघाटन किया विधायक सर्राफ ने
भिवानी, (ब्यूरो): यहां हालु बाजार स्थित श्री महावीर जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने प्ले रूम का उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री सर्राफ ने प्ले रूम में छोटे बच्चों के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये के झूले और बच्चों की अन्य जरूरत का सामान देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या पुष्पा शर्मा ने विधायक घनश्याम दास सर्राफ का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भाग लेने की भी जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को बच्चों की देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता की बजाए अपने शिक्षकों की बात को अधिक महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे कच्चे घड़े के समान हैं। उनको जिस प्रकार को आकार दिया जाएगा वे वैसे ही आकार को ग्रहण कर लेंगे। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या पुष्पा शर्मा ने कहा कि महावीर जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एक ऐसा स्कूल है जिसमें किताबी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक व नैतिक शिक्षा भी छात्रों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्ले रूम का शुभारंभ विधायक सर्राफ द्वारा किया गया है, उसमें छोटे बच्चों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर मधु, पूजा, ममता, सुमन, कांता, अंजलि, शालु, महिमा, रिया, रेनू, अंशु, सुनीता, राम, लक्ष्मण समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।




