हरियाणा

हरियाणा प्रदेश में खरीफ की फसलों की खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी मंडी अधिकारी बोले : बारदाने, कैरेट, पीने के पानी, लाईट व शौचालय की की गई है उचित व्यवस्था

अनाज मंडी में फसल आने के बाद आढ़तियों की जिम्मेवारी फसल को भीगने से बचाना : मंडी अधिकारी मंडी अधिकारियों की किसानों से अपील : अबकी बार मौसम में नमी अधिक, फसल को पूर्णतया सुखाकर लाए ताकि खरीद में ना आए कोई दिक्कत सरकार ने धान का समर्थन मूल्य अबकी बार 2369 रूपये प्रति क्विंटल, बाजरा 2775 रूपये प्रति क्विंटल तथा कपास 7710 रूपये प्रति क्विंटल तय किया

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ की फसलों की सरकारी खरीद को लेकर मंडियों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। खरीफ की फसल धान की खरीद शुरू की जा रही है। वही बाजरा व कपास की खरीद की तिथियां अगले एक सप्ताह में राज्य सरकार द्वारा घोषित कर दी जाएंगी, जिन्हे संभवत: एक अक्तूबर से शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार ने धान का समर्थन मूल्य अबकी बार 2369 रूपये प्रति क्विंटल, बाजरा 2775 रूपये प्रति क्विंटल तथा कपास 7710 रूपये प्रति क्विंटल तय किया है। राज्य सरकार 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदेश के किसानों को दे रही है। अबकी बार मौसम में नमी अधिक होने के चलते फसलों की खरीद किसानों व खरीद एजेंसियों व मंडी अधिकारियों के लिए चुनौती भरी रहेगी। क्योंकि अत्याधिक नमी के कारण फसलों की गुणवत्ता को लेकर खरीद प्रभावित हो सकती है। जिसका नुकसान किसानों को होगा। इसके लिए मंडी अधिकारियों ने किसानों को चेताया है कि वे अपनी फसल को सुखाकर ही अनाज मंडियों में लाए, ताकि खरीद में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इस बारे में जानकारी देते हुए मार्केटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रशासक सुरेंद्र सिंह व भिवानी मंडी के सुपरवाईजर योगेश शर्मा ने बताया कि मंडियों का निरीक्षण कर मंडियों में तिरपाल, कैरेट, किसानों के लिए पीने के पानी व शौचालयों की व्यवस्था का जायजा लिया गया है। मंडी में किसी भी किसान की फसल आती है तो उसके लिए आढ़तियों को निर्देश दिए गए है कि बरसात से बचाव के लिए फसल को ढकक़र रखे। क्योंकि मंडी में आने के बाद फसल की जिम्मेवारी आढ़ती की है, ना कि किसान की। उन्होंने कहा कि मंडियों में इंस्फ्रास्टर बिजली, पानी, शौचालय व बारदाने की कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए उनका विभाग राज्य सरकार द्वार दिए गए निर्देशों का पालन कर रहा है तथा आढ़तियों को बारदाने व कैरेट उपलब्ध करवा दिए गए। उन्होंने कहा कि हर मंडी में विभाग की तरफ से स्टाफ को तैनात किया गया है। कर्मचारियों की अटेंडेंस निरंतर जांच की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि अबकी बार अत्याधिक नमी है, इसीलिए किसान अपनी फसल को काटकर पूर्णतया सुखाकर ही मंडी में लाए ताकि फसल की ब्रिकी व खरीद संबंधी कोई समस्या उत्पन्न ना हो।

Related Articles

Back to top button