हरियाणा

अखिल भारतीय किसान सभा ने मनाई पंडित नेकीराम शर्मा की जयंती

पं. नेकीराम शर्मा मैडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की भर्ती करे सरकार

भिवानी, (ब्यूरो): अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने महान स्वतंत्रता सेनानी व देश के प्रमुख किसान नेता पंडित नेकीराम शर्मा की 138वीं जयंती मनाई और घंटाघर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा की भिवानी तहसील की प्रधान व किसान महिला नेत्री संतोष देशवाल ने की। कार्यक्रम में शामिल किसान सभा के जिला उपप्रधान व माकपा नेता कामरेड ओमप्रकाश, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार इन्द्रमोहन ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ पंडित नेकीराम शर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए 1920-21 में असहयोग आंदोलन , 1930-31 में सविनय अवज्ञा आंदोलन व 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में ना केवल बढ़-चढकऱ भाग लिया। बल्कि हरियाणा की जनता का प्रतिनिधित्व किया और 2200 दिन जेल काटी। उन्होंने प्रमुख किसान नेता चौ. लाजपत राय अलखपुरा के साथ मिलकर 9 जनवरी 1929 को हरियाणा में किसान सभा की स्थापना करके स्कीनर जागीरदार हांसी व लोहारू रियासत के विरुद्ध किसानों के हकों के लिए लड़ी गई लड़ाई का सफलता पूर्वक नेतृत्व किया तथा हजारों मुजारे किसानों को जमीनों का मालिक बनवाया। वक्ताओं ने हरियाणा सरकार से मांग की कि वह पंडित नेकीराम शर्मा मैडिकल कालेज भिवानी में विभिन्न बीमारियों के इलाज तथा नये बच्चों को पढ़ाने वास्ते विशिष्ट डाक्टरों की शीघ्र भर्ती करे तथा उनकी जीवनी स्कूली पाठ्य पुस्तकों में शामिल करे। कार्यक्रम में सुखदेव पालवास, रतन कुमार जिंदल, नरेश कुमार शर्मा, अनिल मुंजाल, रामचन्द्र सैनी, बलवान सिंह दरोगा, महाबीर फौजी, विनोद कुमार मिश्र, भूप सिंह प्रजापति, अमीर सिंह, बलबीर मनहेरु, प्रवीण प्रजापति, वीरेद्र देशवाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button