हरियाणा

एचआईवी पीडि़त को दिलवाई जाएंगी सभी सुविधाएं : डा. रघुबीर शांडिल्य

एचआईवी ग्रस्त लोगों के साथ सेमिनार आयोजित किया गया

भिवानी, (ब्यूरो): टीबी कॉन्फ्रेंस हाल में एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी की तरफ से एचआईवी से ग्रस्त लोगों के साथ एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. रघुवीर शांडिल्य व उप सिविल सर्जन डा. सुमन ने की। डा. सुमन विश्वकर्मा ने सभी हेल्थ के बारे में टीबी के बारे मे खान पान व दवाइयों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी व सिविल सर्जन डा. रघुवीर शांडिल्य ने एचआईवी से पीडि़त सभी को सुचारु रूप से सभी सुविधा दिलवाने का भरोसा जताया व जल्द से जल्द सभी की पेंशन सम्मान राशि दिलवाने का भरोसा दिलाया और भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और नेटवर्क के प्रधान सुरेन्द कादियान ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि नेटवर्क ऑफ पॉजिटिव पीपल संगठन हमेशा आपकी सहायता के लिए हर समस्या से निजात दिलाने में आपके साथ खड़ा रहेगा और सोशल स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कामरेड फूल सिंह इंदौरा ने लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से भाग लिया सभी को लेबर कार्ड और सुविधाऐं दी जाती है उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और इस सेमिनार में विशेष तौर पर सत्यवान सीएल एचसीएससी 2 व अमीत सीएलएच व नरेश कुमार सैकटरी एनपीपी भिवानी तस्वीर चरखी खजांची एनपीपी भिवानी का आयोजन सफल बनाने मे विशेष तौर पर योगदान रहा व 110 पीएलएच उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button