राष्ट्रीय

आदित्य वर्मा–पूजा की जोड़ी पर सबकी नजरें, IAS–ITDA अफसर कपल की शादी बनी चर्चा का विषय

आजकल शादी में लोग जहां लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में दो युवा आईएएस अधिकारियों ने सादगी से शादी कर मिसाल पेश कर दी. उन्होंने सिंपल तरीके से कोर्ट मैरिज की. दोनों ने अपने परिवारों की मौजूदगी में सात फेर लिए. विशाखापटनम के एक शिव मंदिर में पहले पारंपरिक रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई. फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की. अब दोनों की शादी चर्चा में बनी हुई है,

दूल्हा कलेक्टर के पद पर कार्यरत है तो वहीं दुल्हन ITDA प्रोजेक्ट ऑफिसर हैं. दोनों दूल्हा-दुल्हन ने सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में कोर्ट मैरिज की और एक-दूसरे को माला पहनाई. बिना किसी धूमधाम के हुई इस शादी में दोनों परिवारों ने शिरकत की और उन्हें आशीर्वाद दिया. सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विवाहित जोड़े को बधाई दी. दूल्हा-दुल्हन की बात करें तो दुल्हन का नाम थिरुमणि पूजा है और दूल्हे का नाम आदित्य वर्मा है.

कौन हैं ये IAS दूल्हा-दुल्हन?

दुल्हन ने हाल ही में अल्लूरी सीताराम राजू जिले के पडेरू में आईटीडीए परियोजना अधिकारी का पदभार संभाला है. वहीं दूल्हे आदित्य वर्मा मेघालय कैडर के आईएएस हैं. वह संयुक्त कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग बैच के इन युवा आईएएस अधिकारियों की शादी उनके परिजन ने तय की थीदूल्हा-दुल्हन दोनों आईएएस अधिकारी हैं, इसलिए दोनों की सोच एकदम मिलती-जुलती थी. जब दोनों के परिवारों ने उन्हें मिलाया तो दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया और शादी करने का फैसला कर लिया.

आदित्य वर्मा और पूजा दोनों सादगी से शादी करके एक मिसाल कायम करना चाहते थे. उन्होंने ये बात बड़ों के सामने रखी और बड़ों ने भी दोनों की बात मान ली. इसके साथ ही विशाखापट्टनम के एक शिव मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई. फिर उन्होंने टाउन स्थित संयुक्त उप-पंजीयक कार्यालय (Joint Sub-Registrar Office) में कोर्ट मैरिज कर एक-दूसरे को मालाएं पहनाईं.

Related Articles

Back to top button