Aligarh: BJP की तीन राज्यों में जीत से मायूस अन्य दल, BJP ने ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी, मिठाई संग हुआ जश्न
BJP के उम्मीदवारों की तीन राज्यों में हुई चुनाव जीत के बाद BJP के कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है। उन्होंने इस जीत को ड्रम्स और पटाखों के साथ मनाया। एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई बांटी। इसके दौरान, BJP के सदस्यों ने कहा है कि इसी उत्साह के साथ वे Lok Sabha चुनाव भी जीतेंगे।
सुबह से ही लोग टीवी चैनल्स और इंटरनेट मीडिया पर चुनाव परिणामों की नजरें टेंशन में रख रहे थे। जब हिंदी हृदय के तीन राज्यों, Rajasthan, Madhya Pradesh, और Chhattisgarh में BJP की आगे की ख़बरें आने लगीं, तब भाजपा के लोगों में उत्साह आ गया। बधाई देने की प्रक्रिया सोशल मीडिया पर शुरू हो गई। Rajasthan और Madhya Pradesh UP के साथ सीमा साझा करते हैं और लोग बहुत करीब हैं। इसलिए इन राज्यों में चुनाव की ख़बरों पर विशेष ध्यान दिया गया।
Rajasthan और Madhya Pradesh के सीमा के साथ ही, BJP के नेता Rajeev Sharma के नेतृत्व में BJP मेट्रोपॉलिटन प्रेसिडेंट इंज. Rajeev Sharma के मार्गदर्शन में खुशी का इज़हार करते हुए स्वीट्स बाँटकर खुशी व्यक्त की गई। इस समय मेट्रोपॉलिटन वाइस प्रेसिडेंट सुरेश शर्मा, मेट्रोपॉलिटन मीडिया इंचार्ज Raj Saxena, Ajay Tomar, Manav Mahajan, Anand Saxena, Naresh Pratap Singh, Sudha Singh, Sangeeta Varshney, Nitin Supari, Sandesh Raj, Shivkumar Sharma, Rishi Verma, Ajay Sharma, Pramod Sharma , Alok Pratap Singh, Nidhish Bhatt, Suraj Verma, Rajesh Mishra, BS Paul, Dev Aggarwal, Yogesh Rajput, Udayveer Lodhi आदि मौजूद थे।
यहां, MP Satish Gautam के जन संवाद कार्यालय में, कार्यकर्ता पटाखों फोड़कर और मिठाई बाँटकर जश्न मना रहे थे। इस मौके पर, जिला महासचिव शिवनारायण शर्मा, लोकसभा एक्सटेंशन ऑफिसर गौरव चौधरी, युवा मोर्चा मेट्रोपॉलिटन प्रेसिडेंट अमन गुप्ता, मुकेश लोधी, जनरल सेक्रेटरी प्रतीक चौहान, वाइस प्रेसिडेंट पीयूष सिंघल, वाइस प्रेसिडेंट अमित गोस्वामी, मीनेश भारद्वाज, सचिन पहलवान, शशांक पंडित, शौर्य प्रताप, शिवम शर्मा, प्रत्यक्ष पंडित, शुभम सक्सेना, मनी चौधरी, ऋषभ राजपूत, अंकित शर्मा, सिद्धार्थ सिंह आदि मौजूद थे।
उपसभासदस्य Dr. Manvendra Pratap Singh के कार्यालय में भी उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर, नगेंद्र प्रताप सिंघ, गौरव शर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार सिंघ, राजकुमार शर्मा, सपना पासवान, राजू पासवान, कमल प्रताप सिंघ, निकुंज द्विवेदी, विपुल भारद्वाज, हरियोम गोड़, रौनक गुप्ता, धर्मेंद्र सिंघ, अभिषेक तिवारी, आकाश सिंघ, शिवम वर्ष्णेय, राजेंद्र त्यागी, धनंजय सिंघ, कुशाग्रा आदि थे।
BJP की जीत के उत्सव में अचलेश्वर मंदिर में BJP मेट्रोपॉलिटन प्रेसिडेंट AG Rajeev Sharma के मार्गदर्शन में महा आरती का आयोजन भी हुआ। इस दौरान, Vipul Bhardwaj, Nitin Sharma, Nitin Aggarwal, Rakesh Saraswat, Mayank Varshney, Sachin Varshney, Deepak Saini, Kuldeep Khallu, Sumit Suryavanshi, Pankaj Goswami, Prashant Pathak आदि भक्त शामिल थे।
Karni Sena ने भी जीत का जश्न मनाया, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष था। इस मौके पर, विधायक मुक्ता संजीव राजा, वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष आशीष चौहान, कुलदीप राघव, वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी लाला, क्षेत्रीय परिषदीय दिनेश भारद्वाज, यतेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, गोपाल शर्मा, अजय चौहान, हरिमोहन सिंह, जितेंद्र राघव, विनीत शर्मा आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर कौंसिलर हरिश सैनी के नेतृत्व में भी उत्सव मनाया गया। इस मौके पर Dr. Sanjay Bhargwa, Dr. Mani Bhargwa, Manav Mahajan, Kishan Lal Saini, Shibu Varshney, Meet Saini, Bobby Aggarwal, Sachin Saini, Asha Varshney, Mahesh Chand, Bhupendra Varshney, Mukesh Saini, Balkishan Saini, Pankaj Verma, Manish Garg, Alik Saini आदि मौजूद थे।