हरियाणा

Haryana में Corona के बढ़ते मामलों को लेकर Alert सरकार, अस्पतालों में बनेंगे Isolation Ward

चंडीगढ़  : स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हरियाणा में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सभी सिविल सर्जनों को उच्च जोखिम वाले मरीजों पर कड़ी नजर रखने के भी आदेश दिए गए हैं।

जिला निगरानी इकाइयों को भी घर में आइसोलेट किए गए मामलों, खासकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर तैयारियों को मजबूत करने के लिए भारतीय चिकित्सा संघ (आई. एम.ए.) के साथ बैठकें भी बुलाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को कोविड-19 के संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं में समर्पित फ्लू कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए कोविड-19 के संकेतों, लक्षणों, प्रबंधन और दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों के बारे में ज्ञान को सुदृढ़ करने के लिए रिफ्रैशर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button