उत्तर प्रदेश

एक ही जगह मिलेगी शराब और बियर… खुलेंगी 186 दुकानें, मेरठ में 1000 करोड़ का होगा मुनाफा

नई शराब नीति के तहत अब बियर और विदेशी शराब की दुकानों को एक कर दिया है. एक ही दुकान पर अब दोनों की बिक्री होगी. इसका मालिक भी एक ही रहेगा. उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर मेरठ में इस बार शराब की दुकानों के लिए ई-लॉटरी का सहारा लिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि प्रदेश सरकार ने चालू वर्ष के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है.

14 फरवरी से शराब के ठेकों की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह 27 फरवरी तक जारी रहेगी और इस प्रक्रिया में अब तक कई आवेदन आ चुके हैं. नई शराब नीति के तहत अब ई टेंडरिंग की जा रही है. इस साल अब तक 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार आबकारी को मिला है और ऐसा अनुमान लगाए जा रहा है कि साल पूरा होते होते 900 करोड़ का टारगेट पूरा लिया जाएगा. कंपोजिट शॉप के बाद माना जा रहा है कि मेरठ जिले में आबकारी विभाग को 1000 करोड़ से ज्यादा का लाभ मिलेगा.

मेरठ में अब 382 शॉप्स

देसी शराब का कोटा पिछले साल तक हर महीने का 11 लाख 74 हजार था, जिसे बढ़ाया गया है. इसके अलावा बीयर का कोटा भी 145 करोड़ से बढ़ाकर 197 करोड़ कर दिया गया है. कुल मिलकर मेरठ में अब 382 शॉप्स हैं और 7 मॉडल शॉप्स हैं. जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अब तक पूरे प्रदेश में विदेशी शराब और बीयर की शॉप्स अलग अलग चलाई जा रही थी,जिसका अलग अलग लाइसेंस दिया जाता था.

दोनों के लिए एक लाइसेंस

अब नई आबकारी नीति के आधार पर दोनों शॉप्स को कंपोजिट शॉप में तब्दील कर दिया गया है. अब दोनों एक ही शॉप से मिलेगी. दोनों दुकानों का रेवेन्यू भी अब एक ही होगा. अब जो भी लाइसेंस जारी होगा. उसको एक ही शॉप से विदेश शराब और बीयर को बेचने की अनुमति होगी. इससे आबकारी को लाभ 10 प्रतिशत तक और बढ़ जाएगा.

Related Articles

Back to top button