टेक्नोलॉजी

एलन मस्क की बड़ी चाल! X Chat के नए अपडेट ने बढ़ाई WhatsApp की टेंशन

एलन मस्क हर दिन कुछ ना कुछ नया लेकर आते रहते हैं. जिसकी वजह से वो चर्चा में बने रहते हैं. इस बार मस्क ने मैसेजिंग ऐप्स की टेंशन बढ़ा दी है. मस्क का X केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं रहा. ये अब एक फुल फंक्शनल चैटिंग ऐप के बनता जा रहा है. X Chat पर कई ऐसे फीचर्स आ गए है जो WhatsApp, Instagram या iMessage जैसे चैटिंग ऐप्स मपर देखने को मिलते हैं.

सोच रहे हैं कि मस्क ने X Chat पर क्या क्या नए फीचर्स शुरू किए हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि अब आपको ऐप पर टाइपिंग इंडिकेटर शो होगा. ये ठीक वैसे ही है जैसे व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान सामने वाला का टाइपिंग स्टेट्स नजर आता है. आपको रियल-टाइम में पता चलता है कि सामने वाला रिप्लाई कर रहा है या नहीं. इससे चैटिंग ज्यादा इंटरैक्टिव और लाइव लगेगी.

इमोजी रिएक्शन देना आसान

X Chat पर अब आप मैसेज पर इमेजी रिएक्शन दे सकेंगे. दिल, ओक या स्माइल जैसे रिएक्शन से जवाब दे सकेंगे. जिस तरह व्हाट्सऐप पर रिएक्ट करते हैं वैसे ही अब एक्स चैट पर भी किया जा सकेगा. आपको लंबे मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मेंशन फीचर भी शुरू

अगर आपको अपनी ग्रुप चैट में किसी खास को मेंशन करना है या उसे कुछ स्पेशल बात बतानी है तो आप @नाम टाइप कर सकते हैं. इसस सामने वाले को नोटिफिकेशन जरूर शो होगा और वो आपके मैसेज को नजरअंदाज नहीं कर पाएगा.

चैट सर्च और बेहतर कंट्रोल

X Chat पर अब आप पुराने मैसेज सर्च कर सकते हैं. जैसे आप WhatsApp पर पुराने से पुराना मैसेज सर्च कर लेते हैं वैसे ही एक्स चैट पर कर सकेंगे. नए डायरेक्ट मेसेज कंट्रोल्स के जरिए आप खुद सलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपको मेसेज कर सकता है और कौन नहीं. अब आप अपने चैट सेक्शन सेफ और कस्टमाइजेबल बना सकते हैं.

नया Message Divider

ये नया फीचर आपको काफी पसंद आ सकता है. मैसेज डिवाइडर पुराने और नए मैसेज को अलग-अलग करता है. इससे आपकी चैट थ्रेड्स और भी क्लयीर लगती हैं.

अगर आपको ये फीचर शो नहीं हो रहे हैं तो ऑफिशियल प्ले स्टोर से अपने ऐप को अपडेट कर लें. इसके बाद आपको इन फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button