मनोरंजन

अक्षय खन्ना के भाई भी ‘धुरंधर’, बॉलीवुड के बाहर भी मचा रहे धमाल

आदित्य धार की फिल्म धुरंधर इस वक्त हर जगह छाई हुई है. फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है. न सिर्फ एक्टिंग बल्कि फिल्म के गाने भी धूम मचा रहे हैं.

1 / 10

अक्षय के किरदार रहमान डकैत ने सभी को मोह लिया है. अक्षय का चार्म और इस किरदार की गहराई को लोग भूल नहीं पा रहे. अक्षय एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने हर बार अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी को चौंकाया है.

अक्षय के किरदार रहमान डकैत ने सभी को मोह लिया है. अक्षय का चार्म और इस किरदार की गहराई को लोग भूल नहीं पा रहे. अक्षय एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने हर बार अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी को चौंकाया है.

2 / 10

अक्षय सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं. अक्षय बहुत प्राइवेट इंसान हैं और खुद में ही रहना पसंद करते हैं, उनके परिवार में पिता विनोद खन्ना के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन आज हम आपको अक्षय के भाई के बारे में बताएंगे.

अक्षय सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं. अक्षय बहुत प्राइवेट इंसान हैं और खुद में ही रहना पसंद करते हैं, उनके परिवार में पिता विनोद खन्ना के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन आज हम आपको अक्षय के भाई के बारे में बताएंगे.

3 / 10

अक्षय के भाई का नाम राहुल खन्ना है. अक्षय और राहुल विनोद की पहली पत्नी गीतांजलि तेलियार के बच्चे हैं. विनोद की दूसरी पत्नी कविता दफ्तरी से भी उन्हें एक बेटा और बेटी हैं.

अक्षय के भाई का नाम राहुल खन्ना है. अक्षय और राहुल विनोद की पहली पत्नी गीतांजलि तेलियार के बच्चे हैं. विनोद की दूसरी पत्नी कविता दफ्तरी से भी उन्हें एक बेटा और बेटी हैं.

4 / 10

अक्षय की तरह ही राहुल ने भी बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया था. आज वो एक कामयाब मॉडल और वीजे हैं. राहुल बॉलीवुड में एक राइटर के तौर पर भी काम करते हैं.

अक्षय की तरह ही राहुल ने भी बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया था. आज वो एक कामयाब मॉडल और वीजे हैं. राहुल बॉलीवुड में एक राइटर के तौर पर भी काम करते हैं.

5 / 10

राहुल अक्षय से बड़े हैं. जहां अक्षय ने कमर्शियल फिल्मों में करिश्मा दिखाया, वहीं राहुल ने आर्ट फिल्मों की राह चुनी. उन्होंने 1999 में आई दीपा मेहता की फिल्म 1947 अर्थ से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में आमिर खान भी थे.

राहुल अक्षय से बड़े हैं. जहां अक्षय ने कमर्शियल फिल्मों में करिश्मा दिखाया, वहीं राहुल ने आर्ट फिल्मों की राह चुनी. उन्होंने 1999 में आई दीपा मेहता की फिल्म 1947 अर्थ से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में आमिर खान भी थे.

6 / 10

इस फिल्म के साथ राहुल ने बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर भी अपने नाम किया था. इसके बाद राहुल ने 2003 की बॉलीवुड/हॉलीवुड और रणबीर कपूर की फिल्म वेक अप सिड में भी काम किया.

इस फिल्म के साथ राहुल ने बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर भी अपने नाम किया था. इसके बाद राहुल ने 2003 की बॉलीवुड/हॉलीवुड और रणबीर कपूर की फिल्म वेक अप सिड में भी काम किया.

7 / 10

राहुल ने टीवी की राह पकड़ी और एक वीजे के तौर पर काम किया. उन्होंने MTV एशिया में 1994 से 1998 तक काम किया, इसके बाद वो डिस्कवरी चैनल में भी रहे.

राहुल ने टीवी की राह पकड़ी और एक वीजे के तौर पर काम किया. उन्होंने MTV एशिया में 1994 से 1998 तक काम किया, इसके बाद वो डिस्कवरी चैनल में भी रहे.

8 / 10

राहुल ने ओटीटी पर भी काम किया. उन्होंने साल 2019 में आई नेटफ्लिक्स की सीरीज लैला में काम किया था. राहुल ने कई बड़े शोज और ब्यूटी पेजेन्ट्स को होस्ट किया. वो कई बड़े ब्रांड्स का भी फेस रहे.

राहुल ने ओटीटी पर भी काम किया. उन्होंने साल 2019 में आई नेटफ्लिक्स की सीरीज लैला में काम किया था. राहुल ने कई बड़े शोज और ब्यूटी पेजेन्ट्स को होस्ट किया. वो कई बड़े ब्रांड्स का भी फेस रहे.

9 / 10

आज राहुल एक मॉडल और राइटर के तौर पर इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.

आज राहुल एक मॉडल और राइटर के तौर पर इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.

10 / 10

Related Articles

Back to top button