हरियाणा

मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही नहीं समाज की एक धुरी और समाज की आवाज भी है, सीएम मीडिया प्रभारी मुकेश वशिष्ठ 

पत्रकार संघ की बैठक में शामिल हुए मुकेश वशिष्ठ, पत्रकारों की समस्यायों पर विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा 

मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही नहीं समाज की एक धुरी और समाज की आवाज भी है, सीएम मीडिया प्रभारी मुकेश वशिष्ठ
पत्रकार संघ की बैठक में शामिल हुए मुकेश वशिष्ठ, पत्रकारों की समस्यायों पर विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
जगत क्रांति रतन सिंह
होडल। पत्रकारों की समस्यायों को लेकर होडल पत्रकार संघ द्वारा एक  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन होडल पर्यटन स्थल डबचिक पर किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि मुकेश वशिष्ठ का होडल पत्रकार संघ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक में होडल पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और एक मांग पत्र सौंपा गया।
मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही नहीं समाज की एक धुरी और समाज की आवाज भी है। इस काम में पत्रकारों को क‌ई बार जोखिम भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है हमारा दायित्व है कि हम भी पत्रकारों के भविष्य को लेकर कुछ ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पत्रकार की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं उन्हें पता है कि एक पत्रकार अपने परिवार का कैसे जीवन निर्वाह करता है उसके जीवन में कितनी परेशानियां रहती है फिर भी पत्रकारों को सामाजिक जिम्मेदारियों से अधिक महत्व देना होता है और देना भी चाहिए।
बैठक में मांग रखी गई कि होडल में उपमंडल स्तर पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जाए। स्थानीय पत्रकारों को भी कैशलैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराया जाए। पत्रकारों के लिए एक्रीडेशन की व्यवस्था सलभ सुविधा का प्रावधान किया जाए। हुड्डा द्वारा प्लाट अलाटमेंट में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं दी जाएं। रजिस्टर्ड पत्रकार संस्था को सरकार द्वारा अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ ने होडल पत्रकार संघ  द्वारा रखी मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि एक्रीडेशन को लेकर वह योजनाओं पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक्रीडेशन को लेकर जो व्यवस्था की है कि पांच वर्ष की पत्रकारिता और 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। हम चाहते हैं कि यह व्यवस्था और सरल हो इसके लिए मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श चल रहा है।होडल में शीघ्र मीडिया सेंटर की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पत्रकारों के प्रति काफी गंभीर है और आपके मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button