हरियाणा

वंदना केडिय़ा बनी सिवानी नगर पालिका की चेयरपर्सन

सिवानी (मनोज जांगड़ा): एसडीएम एवं सिवानी नगर पालिका के रिर्टनिंग अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार नगर पालिका के अध्यक्ष पद व वार्ड पार्षद के नतीज़े घोषित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में मतगणना का कार्य किया गया। जरनल ऑब्जर्वर अनुराग ढालिया व डीएसपी जयभगवान भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सिवानी नगर पालिका चैयरमैन पद के लिए वंदन केडिया को निर्वाचित घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सिवानी नगर पालिका के नंबर 1 से मांगे राम देहडू, वार्ड नंबर 2 से प्रणव गोयल, वार्ड नंबर 3 से संजय राणा, वार्ड नंबर 4 से प्रीती देवी, वार्ड नंबर 5 से नीलम, वार्ड नंबर 6 से अनिल कुमार, वार्ड नंबर 7 से सुषमा देवी, वार्ड नंबर 8 से आंनद जांगड़ा, वार्ड नम्बर 9 से दीपचंद र्निविरोध, वार्ड नम्बर 10 से भीम सिंह, वार्ड नम्बर 11 से पुरूषोतम कुमार, वार्ड नंबर 12 से कांता, वार्ड नंबर 13 से मामो देवी, वार्ड नंबर 14 से नरेन्द्र ख्यालिया, वार्ड नंबर 15 से सुमन सोनी व वार्ड नंबर 16 से कुलदीप देहडू को पार्षद निर्वाचित किया गया है। उन्होंने मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतगणना के कार्य को पूरा करने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने नगर पालिका के वार्ड पार्षद तथा चेयरमैन पद के सभी उम्मीदवारों का भी आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस कार्य को सम्पन्न करवाने में अपना साकारात्मक सहयोग किया है।

Related Articles

Back to top button