हरियाणा

बरसात में डीसी ने लिया पानी निकासी के प्रबंधों और जल भराव की स्थिति का जायजा

भिवानी,(ब्यूरो): मानसून के दौरान जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए पानी निकासी के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त साहिल गुप्ता ने मंगलवार को सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, राजस्व विभाग और विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवों में बारिश के बीच ही पहुंचकर पानी निकासी पानी निकासी की व्यवस्था देखी। उन्होंने जिले की विभिन्न ड्रेनों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों और रिहायशी इलाकों में पानी निकासी के लिए अतिरिक्त पंप सेट लगाए जाएं ताकि बारिश के साथ-साथ पानी की निकासी हो सके। डीसी गुप्ता अधिकारियों के साथ सबसे पहले दादरी-भिवानी रोड़ पर भिवानी-घग्घर ड्रेन पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ड्रेन में पानी निकासी और क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उसके बाद डीसी ने लोहारू रोड़ पर सिंचाई विभाग की मैकेनिकल वर्कशॉप में मरक्वमत से संबंधित उपकरणों के बारे में पूछा और निर्देश दिए कि पानी निकासी से संबंधित उपकरणों को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए। डीसी ने गांव तिगड़ाना में मुक्चय सडक़ पर बाबा परमहंस डेरे के पास गांव में पानी की निकासी के लिए लगाए गए पंपसेट का जायजा लिया। उन्होंने तिगड़ाना के पास ही मिताथल-घुसकानी लिंक ड्रेन में भी पानी की क्षमता का जायजा लिया।
उपायुक्त ने गांव प्रेम नगर के पास पानी निकासी के लिए लगाए गए पंपसेट की स्थिति को भी देखा। इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि हांसी रोड़ से गांव को जाने वाली सडक़ मार्ग पर भारी मात्रा में पानी जमा है। स्कूल में अत्यधिक पानी जमा होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित है। ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि खेतों में भारी मात्रा में पानी जमा होने से फसल नष्ट हो गई है। किसानों ने डीसी से सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने की भी मांग की। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए निर्देश दिए। इसी प्रकार से डीसी ने गांव लोहारी जाटू से सुई रोड़ पर खेतों में जमा पानी, गांव सुई में स्कूल के पास तालाब, रामपुरा में बस्ती, गांव पुर में रिहायशी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। इसी प्रकार से डीसी ने गांव सिवाड़ा, कुंगड़ और भैणी में रिहायशी और खेतों में जाकर जायजा लिया। डीसी ने मौके पर अधिकारियों को पानी निकासी के पर्याप्त प्रबंध करने और बारिश के साथ-साथ पानी निकासी करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि पानी निकासी में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। पंपिंग सैटों पर बिजली की आपूर्ति सुचारू हो। कहीं पर कोई फॉल्ट आता है तो उसको तुरंत ठीक करें।

Related Articles

Back to top button