महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार गुट की बढ़ेगी भागीदारी! विधानसभा में NCP को मिलेगा यह पद

महाराष्ट्र के विधासभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत हुई है. जीत के बाद भाजपा के देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए सीएम बने हैं. शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन हाल के दिनों में शिवसेना और एनसीपी के साथ भाजपा की टकराव की अटकलें लगाई जा रही है. अजित पवार और शिवसेना की ओर से सत्ता में और भी भागीदारी की दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में अजित पवार गुट की सत्ता में भागीदारी बढ़ सकती है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो भाजपा के ही एक नेता को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया. राहुल नार्वेकर एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष बने. उनके खिलाफ कोई नामांकन दाखिल नहीं होने के कारण वे निर्विरोध चुने गए,
लेकिन अब सबकी नजर इस बात पर है कि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद किसे मिलेगा? शिवसेना या राष्ट्रवादी अजित पवार समूह को. इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
अजित पवार गुट को मिलेगा विधानसभा उपाध्यक्ष का पद
खबर है कि राष्ट्रवादी पार्टी के अजित पवार गुट को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद मिलेगा. इस पद के लिए राष्ट्रवादी पार्टी अजित पवार गुट के नेता अन्ना बनसोडे के नाम पर भी चर्चा हो रही है. संभावना है कि अन्ना बनसोडे को विधानसभा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा.
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि विधानसभा सत्र के अंतिम सप्ताह में उन्हें विधानसभा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. बता दें कि हाल के दिनों में एकनाथ शिंदे को लेकर चल रही अटकलों के बीच यह खबर सामने आई है.
बता दें कि हाल में अजित पवार गुट के कोटे से मंत्री रहे धनंजय मुंडे को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था. बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में उन पर यह गाज गिरी थी. अब उपाध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी इस इस्तीफे की कमी को पूरा करने की कोशिश कर रही है.
विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली थी बड़ी सफलता
बता दें कि महायुति को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था. जहां उसके कई दिग्गज उम्मीदवार हार गए थे, जबकि महाविकास अघाड़ी को बड़ी सफलता मिली थी. हालांकि, बाद के विधानसभा चुनावों में महायुति को को बड़ी सफलता मिली. राज्य में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला और महायुति सरकार बनी. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
महायुति में भाजपा ने सबसे अधिक 131 सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी अच्छे परिणाम हासिल किए. हालांकि, दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. महा विकास अघाड़ी में शामिल तीन पार्टियां – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार गुट, कांग्रेस और शिवसेना ठाकरे गुट – केवल 50 सीटें ही जीत सकीं.