स्पोर्ट्सहरियाणा

अजीत बाक्सिंग क्लब की मुक्केबाज जीविका ने जीता स्वर्ण पदक

भिवानी(ब्यूरो): उत्तरप्रदेश के नोएडा में बीते दिनों आयोजित चौथी सब जुनियर नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में अजीत बाक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। कोच नवीन बल्हारा फ्रूटी ने बताया कि 64 किलोग्राम भारवर्ग में जीविका शेखावत ने स्वर्ण पदक व 49 किलोग्राम में यश ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि मुक्केबाज यश वर्तमान में यहां साईं प्रशिक्षण केंद्र में मुक्केबाजी का अभ्यास कर रहा है। दोनों खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर अजीत बाक्सिंग क्लब के प्रधान सुरेंद्र सिवाच बंटु ने खुशी जताई। यहां महाराणा प्रताप कालोनी में मुक्केबाज जीविका शेखावत के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीविका के पिता नीटू शेखावत ने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस शहरी के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया, युवा कांगे्रस नेता धीरज सिंह, मनजीत अहलावत, राहुल राणा, शक्ति निर्वाण, अर्जुन बैनिवाल, शेरसिंह ग्रेवाल, सरपंच आशीष बैनिवाल, पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज, बंटी राजपूत, विकास पंघाल, डा. मनफूल ग्रेवाल, मा. अजय सुहाग, राजेश बैनिवाल, मोनू वर्मा, ओमबीर बैनिवाल, मनजीत सांगवान फौजी, विकास बैनिवाल, सतवेन्द्र सांगवान, कर्ण सिंह तंवर, चरण सिंह नौरंगाबाद,जितेन्द्र बैनिवाल, राहुल तंवर, धर्मबीर दुहन, बीर सिंह,लीला निनान अंतरराष्ट्रीय कब्ड्डी खिलाड़ी सोमबीर सिवाच, सतीश सिवाच, भिवानी बॉक्सिंग सचिव शशिकांत, भुपेन्द्र ग्रेवाल, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज प्रवीन लीली, संजय लीली, बिजेन्द्र सिवाच, मनजीत, सुनील सिवाच,धर्मेंद्र धरमा,विकास बैनिवाल, दीपक चौधरी, अशोक शुरा, लाला शुरा, अमित बैनिवाल, राहुल कौशिक, रिंकु समेत अनेक खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों ने पदक विजेताओं का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button