हरियाणा

एशियन बॉक्सिंग में अजीत बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्षिल ने जीता कांस्य

भिवानी, (ब्यूरो): 22 अप्रैल से 1 मई तक जोर्डन में आयोजित अंडर 15 एशियन बॉक्सिंग चेंपियनशिप में अजीत बाक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्षिल ने 37 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। कोच नवीन बल्हारा फ्रुटी ने बताया कि इस से पहले भी हर्षिल स्कूल नैशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जितने के साथ साथ प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज भी रहा है। क्लब प्रधान सुरेन्द्र बंटु ने बताया की हर्षिल के पिता रिंकू भी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज रहे हैं और रेलवे में कार्यरत हैं।इस अवसर पर मनजीत अहलावत,अर्जुन बैनिवाल शेरसिंह ग्रेवाल, सरपंच आशीष बैनिवाल, पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज, विकास पंघाल, डा. मनफूल ग्रेवाल, मा. अजय सुहाग, राजेश बैनिवाल, मोनू वर्मा, ओमबीर बैनिवाल, मनजीत सांगवान फौजी, विकास बैनिवाल, सतवेन्द्र सांगवान, कर्ण सिंह तंवर,चरण सिंह नौरंगाबाद,जितेन्द्र बैनिवाल,राहुल तंवर, धर्मबीर दुहन, बीर सिंह,लीला निनान अंतरराष्ट्रीय कब्ड्डी खिलाड़ी सोमबीर सिवाच, सतीश सिवाच,भिवानी बॉक्सिंग सचिव शशिकांत, जितेन्द्र बैनिवाल, भुपेन्द्र ग्रेवाल, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज प्रवीन लीली, संजय लीली, बिजेन्द्र सिवाच, मनजीत, सुनील सिवाच,धर्मेंद्र धरमा,विकास बैनिवाल, दीपक चौधरी, अशोक शुरा, लाला शुरा, अमित बैनिवाल, राहुल कौशिक, रिंकु समेत अनेक खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों ने पदक विजेताओं का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button