हरियाणा

हुड्डा पर अजय चौटाला का हमला, बोले—कांग्रेस अब भी एक्सपायरी दवा पर कर रही भरोसा

रादौर : जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर 11 महीने बाद भी पार्टी को एक्सपायरी दवा ही देनी थी, तो यह काम पहले भी किया जा सकता था। इससे मरीज ठीक होने वाले नहीं हैं। चौटाला ने कहा कि यह बात वह नहीं, बल्कि खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कह रहे हैं। अजय चौटाला रादौर में जेजेपी नेता जरनैल सिंह पंजेटा के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पत्रकारों से बातचीत में अजय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने आपदा प्रभावित पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर को राहत राशि दी, जो सराहनीय कदम है, लेकिन हरियाणा के बाढ़ पीड़ित किसानों की आज तक कोई सुध नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। आए दिन सरेआम फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं और व्यापारी वर्ग को डरा-धमका कर बदमाशों द्वारा फिरौती मांगी जा रही है। चौटाला ने आरोप लगाया कि यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिना खर्ची-पर्ची का दावा करने वाली सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।

Related Articles

Back to top button