भिवानी, (ब्यूरो): एटक का जिला स्तरीय सम्मेलन चिरंजीव कालोनी स्थित एटक कार्यालय में जिला अध्यक्ष ईश्वर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन का संचालन फूल सिंह इंदौरा ने किया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता राज्य महासचिव अनिल पवार एडवोकेट, राज्य सचिव अजय कुमार, राज्य कोषाध्यक्ष बलवीर कंबोज, सोनीपत एटक अध्यक्ष कर्ण सिंह, सुरेंद्र सिंह रोडवेज, मुकेश, अशोक कुमार आदि उपस्थित हुए।
सबसे पहले भिवानी की तरफ से एटक के राज्य महासचिव तथा अन्य पदाधिकारियों के आगमन पर लोई भेट कर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्य महासचिव अनिल पवार ने सभी को सम्मेलन की तथा नो जुलाई की कामयाब हड़ताल करने पर हार्दिक बधाई दी। अनिल पवार ने कहा कि आज श्रम कानूनों की खुले आम अवेहलना हो रही हे ठेकेदारी बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ओर महंगाई ने तो कमर तोड़ रखी है । उन्होंने कहा कि सरकार केवल दिखावा के सिवा कुछ नहीं कर रहे बल्कि मजदूरों कर्मचारियों के खिलाफ कानून बना रही है। आज सरकार 44 श्रम कानूनों को बदल कर पूंजीपतियों की मदद के लिए चार लेबर कोड थोपने का प्रयास कर रही है। आपको सचेत रहना होगा और सरकार ऐसा करती है तो केंद्रीय संगठन का जो आदेश आयेगा उसको मजबूती के साथ लागू करके सरकार को अपनी ताकत दिखानी होगी। सभी मिलकर एटक संगठन को को जिले में मजबूत करे और मजदूरों की आवाज को बुलंदी के साथ उठाए। राज्य एटक के सभी पदाधिकारी आपके सहयोग के लिए साथ हैं। सम्मेलन में सर्वसम्मति से जिले के पदाधिकारीयों का चुनाव हुआ जिसमें रोड़वेज से सेवानिवृत ईश्वर शर्मा को अध्यक्ष, बीटीएम यूनियन से रण सिंह को उपप्रधान, रोड़वेज से सुरेंद्र सिंह को उपप्रधान, बीटीएम यूनियन से अमरीश राय को महासचिव, रोड़वेज से ऋषि कुमार को सचिव, बीटीएम से कैलाश नारायण को सचिव, भवन निर्माण से चमेली देवी को सचिव, प्रचार सचिव रिटायर्ड कर्मचारी संघ, फूल सिंह इंदौरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सुरेश मास्टर, रंग लाल, वीरेंद्र उर्फ मिंटू, मोनू, पूजा, सुमेर बाबू सदस्य चुना गया। नवचयनित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि वे जिले में एटक संगठन को मजबूत करेंगे और मजदूर,कर्मचारियों की मांगों की आवाज हमेशा उठाते रहेंगे।




