हरियाणा

हिसार एयरपोर्ट पर रात में भी शुरू होगी विमान सेवाएं, जल्द ही जयपुर के लिए भी मिलेगी सीधी उड़ान

हिसार: हिसार अग्रसेन एयरपोर्ट पर जल्द ही रात को भी लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधाएं उपलब्ध होने वाली है. इस बारे में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. इसी सप्ताह आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीद है कि अगस्त में नाइट लैंडिंग की अनुमति मिल जाएगी.

नाइट लैंडिंग की सभी औपचारिकताएं पूरी: महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के लिए हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) से इस सुविधा की अनुमति मिलने के बाद यहां रात में भी हवाई जहाज उतर और उड़ान भर सकेंगे.

सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. इसी सप्ताह आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीद है अगस्त में हमें नाइट लैंडिंग की अनुमति मिल जाएगी. नए टर्मिनल व एटीसी के काम भी बहुत जल्द शुरू होंगे.” -विपुल गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री

डीजीसीए को किया जाएगा आवेदन: मंत्री विपुल गोयल की मानें तो एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग और टेकऑफ के लिए अगले सप्ताह डीजीसीए को आवेदन किया जाएगा. फिलहाल एयरपोर्ट पर दिन में ही लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा है.डीजीसीए की टीम आवेदन मिलने के बाद निरीक्षण करने पहुंची. सब कुछ ठीक पाए जाने पर नाइट लैंडिंग की अनुमति मिल जाएगी. नाइट लैंडिंग के लिए लाइट्स, पोजीशन लाइट्स, एंटी-कॉलिजन लाइट्स, स्ट्रोब लाइट्स, हवाई अड्डे पर रनवे लाइटिंग, टैक्सी वे लाइटिंग और अप्रोच लाइटिंग का काम पूरा हो गया है.

एक शिफ्ट में संचालित हो रहा एयरपोर्ट: नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने की वजह से रात में किसी भी विमान को नहीं उतारा जा सकता है. न ही किसी विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी जा सकती है. नाइट लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद रात के समय और खराब मौसम में भी हवाई सेवाओं का संचालन हो सकेगा. फिलहाल एयरपोर्ट को एक ही शिफ्ट में संचालित किया जा रहा है.

जल्द जयपुर के लिए शुरू होगी हवाई सेवा: मौजूदा समय में हिसार से दिल्ली, चंडीगढ़ और अयोध्या के लिए हवाई सेवाएं शुरु है. इन शहरों के लिए सप्ताह में दो-दो दिन फ्लाइट सेवाएं चल रही है. हिसार से दिल्ली और अयोध्या के लिए 72 सीटर और चंडीगढ़ के लिए 42 सीटर हवाई जहाज है. तीसरे चरण में हिसार से जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू की जानी है. अलायंस एयरलाइंस जयपुर के लिए एक नवंबर से सेवाएं शुरू कर सकती है. चौथे चरण में अहमदाबाद और जम्मू के लिए हवाई सेवा शुरू होने की संभावना है. एयरपोर्ट में बनाए गए एप्रन पर 10 हवाई जहाज खड़े किए जा सकते हैं. फिलहाल इस हवाई पट्टी पर 180 यात्री क्षमता वाले हवाई जहाज उड़ान भर सकते हैं.

एयरपोर्ट निर्माण पर 1655 करोड़ लागत: एयरपोर्ट के निर्माण पर 1655 करोड़ रुपए की लागत अब तक आई है.यह एयरपोर्ट 4200 एकड़ जमीन पर है, जबकि इसके साथ लगती 3 हजार एकड़ जमीन पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) का निर्माण किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button