गोहाना में एयर क्वालिटी बेहद खराब, किसान खेतो में पराली जलाने से नहीं आ रहे बाज
गोहाना: हरियाणा के सोनीपत जिले में एयर क्वालिटी बेहद खराब है। इसके बावजूद भी किसान अपने खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे है। गोहाना में कृषि विभाग के अधिकारियों ने पराली जलाने के मामले में गोहाना व आस-पास के गांव के छह किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ पर एकड़ के हिसाब से जुर्माना व दो फसलों पर एमएसपी पर रोक लगाई है। कृषि विभाग के अधिकारी लगातार गांव गांव जाकर किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक भी कर रहे है।
कृषि विभाग के अधिकारी एसडीओ राजेंद्र मेहरा ने बताया गोहाना में 80 प्रतिशत धान की कटाई का काम पूरा हो चुका है और इसमें से 60 प्रतिशत में गेहू की बिजाई भी हो चुकी है। किसान अपने खेतों में पराली न जलाएं। इसको लेकर गांव स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, जो हर गांव में किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ खेतों में जाकर चेक भी कर रही है कि कोई किसान अपने खेतों में पराली में आग तो नहीं लगा रहा है।
पिछले साल की अपेक्षा अबकी बार पराली जलाने के मामले बहुत कम है। गोहाना की बात करें तो अभी तक कृषि विभाग को 16 लोकेशन पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसमें दो लोकेशन खेती की नहीं मिली और आठ लोकेशन फेक मिली। बाकी छह लोकेशन पर किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने को मिली।