हरियाणा

हरियाणा में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता, धारूहेड़ा में प्रदूषण स्तर पहुंचा गंभीर श्रेणी में

चंडीगढ़ : गुरुग्राम सहित हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। रविवार शाम 4 बजे जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रिपोर्ट अनुसार, गुरुग्राम में एक्यूआई 357, करनाल में 348, कुरुक्षेत्र में 344, कैथल में 341, यमुनानगर में 320, बहादुरगढ़ में 313, बल्लभगढ़ में 319 और जींद में 314 दर्ज किया गया।

हालांकि, रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में एक्यूआई 434 रहा जोकि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। हरियाणा के चरखी दादरी (ए.क्यू. आई. 288), पानीपत (288) और सोनीपत (284) में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। पंजाब और हरियाणा की सांझा राजधानी चंडीगढ़ में ए.क्यू. आई. 233 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को बेहद खराब’, 401 से 450 के बीच को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।

Related Articles

Back to top button