दिल्ली

राजधानी में हवा अब भी जहरीली, 38 क्षेत्रों का AQI खतरनाक श्रेणी में

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. इन दिनों ज्यादातर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पर दर्ज किया जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद AQI के स्तर में कोई खास सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. अधिकतर AQI मॉनिटरिंग सेंटर में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन दिनों दिल्ली की आबोहवा बहुत खराब हो चुकी है. दिन-ब-दिन हालात गंभीर होते जा रहे है. पॉल्यूशन के साथ-साथ सर्दी का सितम भी देखने को मिल रहा है. 39 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 38 पर प्रदूषण का रेड अलर्ट है, जहां AQI 300 से 500 के बीच बना हुआ है. प्रदूषण की एक मोटी चादर ने दिल्ली के वातावरण को ढका हुआ है. इसके चलते लोगों में हेल्थ प्रॉब्लम्स भी देखने को मिल रही है. आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और गले में खराश जैसी परेशानी दिल्ली में बेहद आम हो गई.

बवाना का AQI पहुंचा 444

प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बच्चे, बुजुर्ग और सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों में देखने को मिल रहा है. समीर ऐप के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजे बवाना का AQI सबसे ज्यादा 444 रिकॉर्ड किया गया है. सबसे कम AQI लोधी रोड का 327 है. बवाना सहित दिल्ली के 38 इलाकों में AQI का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अलीपुर का AQI-383, आनंद विहार का AQI-417, अशोक विहार का AQI-433, आया नगर का AQI-373 और बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-389 दर्ज किया गया है.

खतरनाक कैटेगरी में दिल्ली का AQI

इसके अलावा, चांदनी चौक का AQI-438, मथुरा रोड का AQI-379, डाॅ करनी शूटिंग रेंज का AQI-385, डीटीयू का AQI-434, द्वारका सेक्टर का AQI-385, IGI एयरपोर्ट का AQI-341, IHBAS दिलशाद गार्डन का AQI-319, ITO का AQI-381, जहांगीरपुरी का AQI-442, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का AQI-379, मेजय ध्यानचंद स्टेडियम का AQI-351, मंदिर मार्ग का AQI- 377, मुंडका का AQI-406, नजफगढ़ का AQI-365, नरेला का AQI-425, नेहरू नगर का AQI-414 रिकॉर्ड किया गया है.300 से 500 के बीच का AQI खतरनाक कैटेगरी में आता है.

जानें कैसा रहेगा वेदर

वेदर की बात करें तो आज (बुधवार) दिल्ली में मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. आने वाले 2 से दिन में मौसम कोई खास बदलाव आने के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं.NCR में भी प्रदूषण की लगभग यही स्थिति गंभीर बनी हुई है. नोएडा का ओवरऑल AQI-412, ग्रेटर नोएडा का AQI-450, गाजियाबाद का AQI-436 और गुरुग्राम का AQI-289 बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button