उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

माफिया मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे AIMIM चीफ ओवैसी, परिजनों से मिलकर जताया शोक

एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी देर रात माफिया मुख्तार अंसारी के घर मोहम्मदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की. हालांकि इस दौरान ओवैसी से मिलने से मीडिया को रोक दिया गया. विधायक मन्नू अंसारी ने मीडिया को ओवैसी से दूर करने का निर्देश दिया. विधायक के निर्देश के बाद पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर मीडिया को रोक दिया था.

वहीं खबर लगने पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. पुलिस ने फिर से फाटक के पास बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही फोर्स तैनात कर दी है और मीडिया कर्मियों को भी बैरिकेडिंग के बाहर कर दिया गया.

लोग हमको मिटाने की कोशिश में जुटे

बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ओवैसी दुआ मांगते हुए भावुक हो गए थे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि लोग हमको मिटाने की कोशिश में जुटे हैं. उन्होंने कहा था कि मुख्तार अंसारी को जेल में जहर इनको दे दिया गया, उनके खानदान वाले कहते हैं.

Related Articles

Back to top button