टेक्नोलॉजी

Google Search में अब मिलेगा AI सपोर्ट, ChatGPT से होगा मुकाबला

Google IO Event 2025 के दौरान कंपनी का एआई पर फोकस दिखा, न केवल एआई पावर्ड स्मार्ट ग्लास बल्कि अब तो Google Search को भी पहले से ज्यादा एडवांस कर दिया गया है. गूगल ने इवेंट के दौरान जानकारी दी है कि यूजर्स को गूगल सर्च में एआई मोड का फायदा मिलेगा. ये नया मोड Gemini 2.5 Pro AI मॉडल से लैस होगा, एआई की मदद से न केवल यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ेगा बल्कि गूगल पर सर्च करने का तरीका भी पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा. गूगल का ये नया फीचर ChatGPT को टक्कर दे सकता है.

गूगल सर्च में एआई मोड अलग से एक टैब के जरिए यूजर्स को मिलेगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर को सबसे पहले अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. एआई मोड में आप लोगों को डीप सर्च का भी सपोर्ट मिलेगा. हर महीने 1.5 अरब लोग गूगल लेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं, सर्च लाइव फीचर को भी एआई मोड में जोड़ने की तैयारी है.

गूगल सर्च में एआई मोड आने से एक फायदा ये भी होगा कि आप अपने लंबे सवालों के जवाब भी इस एआई टूल से पूछ पाएंगे. ये मोड न सिर्फ आप लोगों के सवालों के जवाब देगा बल्कि आपको सर्च रिजल्ट में फोटो और ग्राफ भी शो होंगे जिससे आपको किसी भी टॉपिक को समझने में आसानी होगी. इसके अलावा एआई मोड आप लोगों की शॉपिंग और प्राइस कंपेयर करने में भी मदद करेगा.

Google Event में और क्या हुआ?

गूगल ने दो नए प्लान्स एआई प्रो और एआई अल्ट्रा को भी लॉन्च किया है, प्रो प्लान की मंथली कीमत 20 डॉलर (लगभग 1712 रुपए) से शुरू होती है. वहीं, अल्ट्रा प्लान के लिए हर महीने 249.99 डॉलर (लगभग 21403 रुपए) खर्च करने होंगे. इन दोनों ही प्लान्स के साथ यूजर्स को एआई फीचर्स का खजाना मिलेगा, साथ ही क्लाउड स्टोरेज का भी बेनिफिट दिया जाएगा. फिलहाल ये प्लान्स अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं लेकिन उम्मीद है कि जल्द इन प्लान्स को बाकी देशों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Related Articles

Back to top button