टेक्नोलॉजी

AI बना नया चोर? Sam Altman ने दी चेतावनी- खतरे में आपका बैंक बैलेंस!

AI भले ही ज्यादा स्मार्ट और एडवांस होता जा रहा है और आपकी हर संभव मदद कर रहा है लेकिन यही एआई आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है क्योंकि वो कहते हैं न कि अगर किसी चीज के फायदे हैं तो उसी चीज के कुछ नुकसान भी जरूर हैं. तकनीक का सही से इस्तेमाल किया जाए तो वरदान साबित हो सकती है लेकिन अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो विनाश का कारण भी बन सकती है और अब एआई को लेकर कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है.

एआई जेनरेटेड वीडियो के लिए Deepfake का इस्तेमाल किया जाता है और डीपफेक अब वैश्विक चिंता का विषय बनता जा रहा है. OpenAI CEO Sam Altman ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से पैसे की सुरक्षा के लिए सबसे स्मार्ट एआई से भी ज्यादा स्मार्ट बनने का आग्रह किया है. जो एआई आपकी मदद के लिए आया था अब उसी एआई का साइबर अपराधी गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे आपका बैंक में पड़ा पैसा भी अब असुरक्षित है.

AI Fraud को हल्के में ले रहे बैंक

फेडरल रिजर्व कॉन्फ्रेंस में सैम ऑल्टमैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि वित्तीय संस्थान एआई फ्रॉड के बढ़ते खतरे को हल्के में ले रहे हैं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एआई कई एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ने में सक्षम है और अगर इस समस्या का समाधान नहीं ढूंढा गया तो इसके परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं.

ऑल्टमैन ने (सीएनएन के माध्यम से) कहा, एक बात जो मुझे डराती है, वह यह है कि अभी भी कुछ वित्तीय संस्थान ऑथेंटिकेशन के रूप में वॉयसप्रिंट एक्स्पेट करते हैं. सैम ऑल्टमैन का कहना है कि वॉइसप्रिंट ऑथेंटिंकेशन, जिसे एक वक्त पर हाई नेटवर्थ वाले क्लाइंट्स के लिए सिक्योरिटी फीचर माना जाता था अब वह तेजी से अप्रचलित (obsolete) होता जा रहा है.

AI Voice Clone निकलाता है हुबहू आवाज

एआई जेनरेटेड वॉयस क्लोन इतने स्मार्ट हैं कि वह हुबहू आवाज निकालने में माहिर हैं जिससे ऑथेंटिकेशन सिस्टम अब पहले से ज्यादा असुरक्षित हो गया है.ऑल्टमैन ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ सालों में, वीडियो डीपफेक भी इसी तरह तेजी से बढ़ेगा और चेहरे की पहचान करने वाले सिस्टम पर हमला करेगा जिससे वास्तविकता (रिएलिटी) और जालसाजी में अंतर करना लगभग असंभव हो जाएगा.

वित्तीय उद्योग और विभिन्न क्षेत्रों में एआई का इस्तेमाल कर साइबर ठग पैसों को चुरा सकते हैं, सैम ऑल्टमैन के इस बयान ने माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. Generative AI अपराधियों की मदद कर रहा है और अब ठगी करने वालों के लिए फ्रॉड को अंजाम देना आसान हो गया है.

Related Articles

Back to top button