AI बना नया चोर? Sam Altman ने दी चेतावनी- खतरे में आपका बैंक बैलेंस!

AI भले ही ज्यादा स्मार्ट और एडवांस होता जा रहा है और आपकी हर संभव मदद कर रहा है लेकिन यही एआई आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है क्योंकि वो कहते हैं न कि अगर किसी चीज के फायदे हैं तो उसी चीज के कुछ नुकसान भी जरूर हैं. तकनीक का सही से इस्तेमाल किया जाए तो वरदान साबित हो सकती है लेकिन अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो विनाश का कारण भी बन सकती है और अब एआई को लेकर कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है.
एआई जेनरेटेड वीडियो के लिए Deepfake का इस्तेमाल किया जाता है और डीपफेक अब वैश्विक चिंता का विषय बनता जा रहा है. OpenAI CEO Sam Altman ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से पैसे की सुरक्षा के लिए सबसे स्मार्ट एआई से भी ज्यादा स्मार्ट बनने का आग्रह किया है. जो एआई आपकी मदद के लिए आया था अब उसी एआई का साइबर अपराधी गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे आपका बैंक में पड़ा पैसा भी अब असुरक्षित है.