नई दिल्ली, रविवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का हर नेता अग्निवीर पर झूठ बोल कर युवाओं को गुमराह कर रहा है, उनके भविष्य के साथ खेल रहा है।
अग्निवीर योजना 100% रोज़गार की गारंटी है। उदाहरण के तौर पर यदि इस योजना में एक बार में 100 युवा भाग लेते हैं, तो उनमें से 25 को सीधे सेना में नौकरी मिलेगी।
बाक़ी बचे 75 युवाओं के लिए भाजपा शासित सभी प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में पुलिस में 10-20 फीसदी आरक्षण किया है। साथ ही केंद्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स में 10 फीसदी आरक्षण किया गया है। आरक्षण के अलावा इन युवा साथियों को चयन में भी कई रियायतें दी हैं। कांग्रेस युवाओं को गुमराह करना बंद करे, उनके भविष्य से ना खेले।