मुए थाई खेल संघ हरियाणा की एजीएम मीटिंग का हुआ आयोजन : राहुल राणा

भिवानी, ( ब्यूरो): मुए थाई स्पोट्र्स एसोसिएशन हरियाणा की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राज्य संघ के प्रदेशाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह उर्फ राहुल राणा ने की जिसमें हरियाणा राज्य के सभी जिला के प्रधान एवं सचिवो ने भाग लिया और खेल विस्तार पर विचार विमर्श किया । यह जानकारी देते हुए राज्य संघ के महासचिव सोमबीर वशिष्ठ ने संघ द्वारा किए गए कार्यो के बारे मे विस्तार से बताया और कहा की इस मीटिंग में खेल व खिलाडियों के विकास, खेल प्रोत्साहन व खेल स्तर को बढ़ाने एवं मेडल तालिका को किस प्रकार से बढ़ाया जाए इसके लिए अनेको कदम उठाए जाएंगे । इस अवसर पर यह निश्चित किया कि आगामी होने वाली तीसरी हरियाणा राज्य मुए थाई चैंपियनशिप 2025 के आयोजन व संघ के कार्यो पर विस्तार से विचार विमर्श किया । राज्य अध्यक्ष राहुल राणा ने मिटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर इस प्रकार की मीटिंग का आयोजन संघ को करते रहना जरूरी हैं मुए थाई खेल आज हरियाणा का लोक प्रिय खेल के रूप में उभर रहा है मुए थाई खेल को हाल ही में एशियन यूथ खेलो में शामिल कर लिया गया है जिससे हरियाणा के खिलाडिय़ों में खुशी की लहर हैं मुए थाई खेल मार्शल आर्ट खेल है जो की आज वर्तमान समय में ऐसे खेलों का होना जरूरी है हरियाणा खेल जगत में विश्व के में सर्व श्रेष्ठ है । वर्तमान समय में सरकार भी खिलाड़ी के हित में आए दिन नई नई स्कीम व सुविधाएं प्रदान कर रही हैं । हरियाणा हर खेल के खिलाडी तैयार करने की फैक्ट्री है । इस अवसर पर राकेश कुमार फरीदाबाद को टैकनीकल कमेटी का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया । य़ह भी सुनिश्चित किया गया कि हरियाणा के प्रत्येक जिले में महिला सेल, अनुशासन समिति, का गठन किया जाएगा । हरियाणा राज्य संघ में महिला सेल का गठन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा से सज्जन कंवर फूलपूरा को महिला सेल की अध्यक्ष जबकि उषा रानी को महिला सैल की महासचिव बनाया गया है । इस अवसर पर राज्य संघ के उपाध्यक्ष मुकेश तंवर भिवानी, राजकुमार रोहतक , दिनेश कुमार भिवानी , कोषाध्यक्ष कर्मवीर कौशिक पालवास , सहसचिव दीपक भाकर, कृष्ण सिसवाला , कार्यकारिणी सदस्य अनिल कौशिक हिसार , मन्जीत , प्रदीप पहलवान कायला , रामप्रकाश सोनीपत , नैनसुख पलवल , सन्नी झज्जर , सन्नी पहलवान जींद , सुरेन्द्र हिसार , गौरव रोहतक , नरेश पानीपत , अमित कुमार महेन्द्रगढ़ , भीम सिंह दादरी , वैभव फतेहाबाद , शुभम शर्मा पानीपत, साहिल व दिनेश श्री गंगा नगर , मोनू पहलवान व सज्जन कंवर फूलपुरा , उषा रानी भिवानी , हरीश, बंटी, पवन आदि खेल प्रेमी व पदाधिकारी मौजूद रहे ।