न्यूज़ डेस्क हरियाणा । पलवल । राजकुमार भाटिया । हरियाणा के पलवल में चांदहट थाना क्षेत्र में पलवल अमरपुर रोड पर दाढ़ौता मोड़ पर हुई दुर्घटना में तीन नौजवानों की मौत से क्षेत्र के लोग सकते मे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अमरपुर रोड़ पर दाढोता मोड़ पर एक तेज स्पीड गाड़ी नीलगाय को बचाने के प्रयास में पेड़ों से जा टकराई, जिससे कार में सवार तीन नवयुवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा घायल हो गया। दुर्घटना के बाद गाड़ी में से शवों को निकालने के लिए पुलिस तथा स्थानीय लोगों को काफी देर मशक्कत करनी पड़ी। बाद में जिला अस्पताल ले जाकर तीनों शवों का उनके परिवारजनों समक्ष पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए। पलवल चांदहट थाना क्षेत्र में पलवल अमरपुर रोड पर दाढ़ौता मोड़ पर हुई दुर्घटना में तीन नौजवानों की मौत से क्षेत्र के लोग सकते मे हैं।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कटेसरा गांव के पूर्व सरपंच दिनेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि अमरपुर की तरफ से एक कार बड़ी तेज स्पीड में पलवल की ओर जा रही थी। कार काफी तेज में होने के कारण मोड़ पर दूसरी तरफ से (पलवल की ओर से) एक अन्य वाहन और एक नीलगाय सामने आ गई। उन्हें बचाने के प्रयास में कार पेड़ों से जा टकराई, जिससे कार सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना का जायज लेते हुए घायल युवक सुमित को तुरंत अपनी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके पश्चात काफी कड़ी मशक्कत करते हुए गाड़ी में फंसे हुए तीनों युवकों को लोगों की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पलवल चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने बताया है कि यह दुर्घटना इत्तेफाकिया हुई है।