हरियाणा

पत्नी की मौत के बाद पति ने खोया दिमागी संतुलन; अस्पताल छठी मंजिल से कूदकर दी छलांग, परिजन बोले- भाभी की मां-बहन ने भड़काया

हरियाणा में मौत की खबरों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। वहीं करनाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी की मौत के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी बीमारी के चलते करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में दाखिल थी।

करनाल: हरियाणा में मौत की खबरों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। वहीं करनाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी की मौत के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी बीमारी के चलते करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में दाखिल थी। इस बीच उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

वहीं मृतक के परिजनों द्वारा मृतक पत्नी की मां और उसकी बहन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। मृतक आशु की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है, वो धागा फैक्ट्री में काम करता था।

गर्भवती थी महिला

मृतक आशु के भाई अमन शर्मा ने बताया है कि मूल रूप से वो बिहार के है और अस्थाई तौर से पानीपत में रह रहे है। उसकी भाई आशु की 6 महीने पहले ही पानीपत की रहने वाली काजल से शादी हुई थी। तीन दिन पहले काजल को बुखार आया। इसके बाद उसे पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। अमन ने बताया उसकी भाभी गर्भवती भी थी। बीमारी के कारण उसका गर्व गिर गया था। पानीपत के अस्पताल में उसका ऑपरेशन भी हुआ। ऑपरेशन के बाद ब्लीडिंग नहीं रुकी। जिसके चलते उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। लेकिन आज अल सुबह 3 बजे उसकी मौत हो गई।

मां और बहन पर लगाए आरोप

Related Articles

Back to top button