विराट की सलाह के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने फेंकी जादुई गेंद, बल्लेबाज की गलती नहीं फिर भी आउट
वॉशिंगटन सुंदर एक बार फिर छा गए हैं. पुणे टेस्ट में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब ये खिलाड़ी मुंबई टेस्ट में रंग जमाता नजर आया. सुंदर ने वानखेड़े की पिच पर पहले दिन के पहले सेशन में ही ऐसी गेंदबाजी कर डाली कि दुनिया देखती रह गई. सुंदर ने पहली पारी में टॉम लैथम और रचिन रवींद्र को बोल्ड किया और दिलचस्प बात ये है कि दोनों बल्लेबाजों की कोई गलती नहीं थी और इसके बावजूद वो बोल्ड हो गए. यहां एक और दिलचस्प चीज़ ये है कि विराट कोहली ने सुंदर को इस तरह की गेंद फेंकने की सलाह दी थी.
वॉशिंगटन का ‘सुंदर’ प्रदर्शन
वॉशिंगटन सुंदर ने मुंबई टेस्ट में पहला विकेट न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का झटका. टॉम लैथम डटकर बल्लेबाजी कर रहे थे, उनका डिफेंस भेद पाना मुश्किल लग रहा था लेकिन इसके बाद 16वें ओवर में विराट कोहली ने सुंदर को एक खास लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी की सलाह दी. सुंदर ने उनकी बात मानी और अगली ही गेंद पर चमत्कार हो गया. सुंदर ने राउंड द विकेट से गेंदबाजी करते हुए बाहर निकलती गेंद पर लैथम को बोल्ड किया. गजब तो तब हो गया जब सुंदर ने 20वें ओवर में रचिन रवींद्र को भी इसी अंदाज में बोल्ड कर दिया.
सुंदर की लेंग्थ है कमाल
वॉशिंगटन सुंदर की खास बात ये है कि वो एक ही लेंग्थ पर लगातार गेंदबाजी करने का दम रखते हैं. वो वनडे और टी20 क्रिकेट में भी काफी किफायती गेंदबाज हैं और स्पिन फ्रेंडली विकेट पर तो उन्हें खेलना नामुमकिन हो जाता है. सुंदर ने पुणे टेस्ट में 11 विकेट हासिल किए थे. पहली पारी में उन्होंने न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को निपटाया और दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 4 विकेट झटके. सुंदर की इसी काबिलियत की वजह से उन्हें टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में अचानक टीम में जगह दी.+++