हिमाचल प्रदेश

पहलगाम हमले के बाद मोनिस ने लिखा था ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, UP पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

जम्मु-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. देश में इस कायराना हमले के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हमले के बाद देश भर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इसी बीच ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

बाताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को इसलिए गिरफ्तार किया है. क्योंकि युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट की थी. आरोपी युवक का नाम मोनीश अंसारी है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रसूलपुर गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, आरोपी जावेद हबीब सैलून में काम करता था. ये सैलून ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर थाना क्षेत्र की एवीजे हाइट्स सोसाइटी में है.

पोस्ट वायरल होने के बाद कार्रवाई

अभी फिलहाल आरोपी साकीपुर गांव में रहता था. आरोपी ने पाकिस्तान के समर्थन में अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट लिखी. साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा. आरोपी को पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट लिखना और जिंदाबाद का नारा लगाना भारी पड़ गया. आरोपी की पोस्ट वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते आरोपी मोनीश के खिलाफ मामला दर्ज करके रविवार शाम को उसको गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मामले में क्या बताया

इस पूरे मामले में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यूपी के रामपुर जिले के रसूलपुर गांव के रहने वाले युवक मोनिश सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में को गिरफ्तार किया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इंटरनेट पर देशविरोधी गतिविधियां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. बता दें कि इससे पहले झारखंड के बोकारो से भी एक युवक को पकड़ा गया था. उसने पहलगाम के बैसरन घाटी में हमला करने के लिए पाकिस्तान और लश्कर ए तैयबा को धन्यवाद कहा था.

Related Articles

Back to top button