एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

कत्ल के बाद दो दिन तक प्रेमिका के शव के साथ सोता रहा… आत्महत्या की कोशिश की, ऐसे लगा पुलिस के हाथ

बेंगलुरु इंदिरा नगर के एक सर्विस अपार्टमेंट में एक माया नाम की लड़की की हत्या हो गई थी, जिसकी जांच हर पहलू से की जा रही है. 26 नवंबर को माया का शव एक होटल के रूम में मिला था लेकिन लड़की की हत्या दो दिन पहले ही हो चुकी थी. क्योंकि उसके शव से काफी बदबू आ रही थी. लड़की जिस लड़के के साथ इस होटल में आई थी. उसी पर हत्या का आरोप है. वह लड़की के शव के साथ 2 दिन तक रहा और उसके बाद फरार हो गया था, लेकिन अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जांच में सामने आया कि उसने हत्या करने के बाद दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की.

आरोपी के पास पैसों की कमी की थी, जिस वजह से वह पकड़ा गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने लड़की की हत्या शक के चलते की. इसके अलावा पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी हर महीने महज 14 हजार रुपये कमाता था. उसके खुद के लिए इतने पैसे काफी नहीं थे, लेकिन उन्हें भी वह माया पर खर्च कर रहा था. जब दोनों होटल गए, तो तब भी उसने ही पैसे खर्च किए. हत्या के बाद आरव के पास सिर्फ 1500 रुपये बचे थे. इसलिए वह कमरे का किराया चुकाए बिना ही भाग गया.

आत्महत्या की कोशिश की

जिस होटल में वह गए थे, वहां के रूम का एक दिन का किराया 1800 रुपये था. उसने पहले दिन के पैसे दे दिए थे और कहा था कि बाकी पैसे वह जाने वाले दिन देगा. ऐसे में उस पर ढाई हजार रुपये चढ़ गए थे. जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद उसने एक दिन नहीं, बल्कि दोनों दिन आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके लिए उसने एक नायलॉन की रस्सी ऑनलाइन ऑर्डर की थी.

होटल से हो गया था फरार

लेकिन नायलॉन की रस्सी ठीक से न कसने की वजह से उसका दम घुट गया और वह डर गया. इसके बाद वह अपने पास बचे हुए 1500 रुपये लेकर अगले ही दिन होटल से भाग निकला. होटल से निकलने के बाद उसे नहीं पता था कि उसे कहां जाना है. फिर वह चलती ट्रेन में चढ़ा और वाराणसी पहुंच गया. वाराणसी जाने के बाद आरव ने अपना मोबाइल फोन चालू किया और अपने दादा को फोन किया.

पैसों कमी से पकड़ा गया

तब तक पुलिस आरोपी के घर पर पहुंच चुकी थी. आरोपी के दादा से कहा गया कि उसे घर आने के लिए कहा जाए. उसके दादा ने उसको वापस आने के लिए कहा. अब आरोपी के पास पैसे भी नहीं थे. इसलिए वह वापस आ गया और इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने लड़की की हत्या क्यों की. इसके अलावा पुलिस आगे की कार्रवाई भी कर रही है.

Related Articles

Back to top button